Haryana Big News : हरियाणा में नए जिले बनाने पर सरकार ने लगाई रोक, जानिए क्यों ?

Haryana Big News : हरियाणा सरकार की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है हरियाणा के बहुत सारे शहर जिला बनने की मांग उठा रहे थे जिसको सरकार कह रही थी कि इन शहरों को भी जिला बना दिया जाएगा लेकिन सरकार ने अब इन पर रोक लगा दी है सरकार का कहना है कि यह शहर जिले नहीं बनेंगे नीचे जाने पूरी डिटेल

Haryana Big News : Haryana मे नए जिले बनने की चर्चाओं को फिलहाल Full Stop लग चुका है। बता दें, अब जनगणना होने के बाद ही इसपर आगे का काम शुरू होगा। New Year 2025 के पहले हफ्ते मे ही जनगणना शुरू हो जाएगी। जनगणना होने तक फिलहाल Sarkar ने इस पर विराम लगा दिया है।Haryana Big News

लंबे Time से उठ रही New जिलों की मांग

Haryana के वित्तायुक्त और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने जनगणना पूरी होने तक जिला, तहसील और कस्बों की प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर विराम लगा दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Haryana के शहर गोहाना, हांसी, असंध, मानेसर और डबवाली को लंबे समय से जिला बनाने की मांग उठ रही है, जबकि कलानौर और बवानी खेड़ा उपमंडल बनने की Race में शामिल हैं।

Unified Pension Scheme : UPS स्कीम पर कर्मचारियों को मिलते है ये फायदे

पुनर्गठित होगी कमेटीHaryana Big News

प्रशासनिक सीमाओं के बदलाव से पहले June में तत्कालीन कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर की अध्यक्षता में गठित कमेटी को भी नए सिरे से गठित किया जाएगा। उस समय इस कमेटी में तत्कालीन वित्त मंत्री जेपी दलाल, पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा व शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा में शामिल हुए थे, लेकिन इनमें से महिपाल ढांडा को छोड़कर सभी मंत्री Election हार गए हैं। इसके चलते Pardesh Sarkar को कमेटी का पुनर्गठन करना होगा।

Leave a Comment