हरियाणा मे इन महिलाओं को मिलेगा 500 रुपये मे LPG सिलेन्डर, सरकार का बड़ा ऐलान

LPG Scheme: चंडीगढ़, 10 दिसंबर – हरियाणा मे खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग की ओर से ‘हर गृह – हर गृहणी’ योजना चलाई जा रही है जिसका उद्देश्य खाना पकाने के लिए स्वच्छ और समाधान देना है। ‘हर गृह – हर गृहणी’ योजना ने हरियाणा की महिलाओं के मुख पर खुशियाँ ला दी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, जिन महिलाओं ने ‘हर गृह – हर गृहणी’ योजना के आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया है, सरकार की और से उन्हे 500 रुपये मे सब्सिडी पर LPG सिलेन्डर दिया जा रहा है। अब तक कुल साढ़े 12 लाख से अधिक हरियाणा की महिलाओं ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया है और स्वच्छ घरेलु गैस (lpg gas)का लाभ ले रही हैं।

LPG Subsidy in Haryana: इन लोगों को मिलता है lpg पर सब्सिडी

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने बताया कि सरकार का लक्ष्य हरियाणा के बीपीएल परिवारों (below poverty line) को स्वच्छ lpg ईंधन मिले और महिलाओं के जीवन समृद्ध हो। इसी कड़ी में ‘हर गृह – हर गृहिणी’ योजना शुरू की गई है और अब राज्य के बीपीएल परिवारों को इस योजना के तहत काफी राहत मिली है। लाखों महिलाओं ने इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया है।

कम आमदनी वाले घर (BPL) जो पूरे दाम पर एलपीजी (lpg cylinder) नहीं खरीद सकते और खाना पकाने के लिए पारम्परिक संसाधनों जैसे लकड़ी, उपले आदि पर निर्भर करते थे उन्हें इस योजना से बहुत फायदा पहुंच रहा है।

महिलाओं के लिए वरदान बनी ‘हर गृह – हर गृहिणी’ योजना: LPG Scheme

हरियाणा सरकार की यह योजना नारी सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दे रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस योजना के तहत बीपीएल परिवार की सबसे उम्रदराज़ महिला के नाम पर एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी (lpg subsidy) दी जाती है। हरियाणा के बहुत से गांवों में काफी ऐसे परिवारहैं जो गरीबी रेखा से नीचे (bpl family) हैं और अब भी खाना बनाने के लिए लकड़ी, उपलों का इस्तेमाल करते हैं।

महिलाओं को खाना बनाने के इन पारम्परिक संसाधनों के साथ दोगुनी मेहनत करनी पड़ती है। महिलाओं के लिए ‘हर गृह – हर गृहिणी’ योजना वरदान साबित हो रही है।

एलपीजी के इस्तेमाल से पर्यावरण साफ और स्वच्छ रहता है। पारम्परिक ईंधन संसाधनों से वायु प्रदूषण होता हैं जो सबकी सेहत के लिए हानिकारक हैं। महिलाओं को इनसे होने वाले धुएं से सांस के रोग होते हैं। ‘हर गृह – हर गृहिणी’ योजना को हरियाणा के गांव – गांव तक पहुँचाया गया है।

हमने इस बारे में प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में रहने वाली महिलाओं से बात की। अम्बाला के मुलाना में पट्टी भगरदु गांव की रहने वाली जरनेलो देवी बताती हैं कि सरकारी सहायता से अब मेरे खाते में सब्सिडी आ जाती है। कैथल के गांव गुलियाणा की प्रमिला बताती हैं कि मैं पहले चूल्हे पर खाना बनाती थी और परिवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब मुझे सिलेंडर के लिए सरकार से सब्सिडी मिल रही है और जीवन आसान हो गया है।

फतेहाबाद की अंजना रानी कहती हैं कि अब सरकार की ओर से मुझे सिलेंडर के लिए सब्सिडी मिल रही है जिससे आर्थिक बोझ घटा है। हांसी की शकुंतला कहती हैं कि सिलेंडर सब्सिडी मिलने से मेरे रसोई खर्च में बचत हुई है। मैं ‘हर गृह – हर गृहिणी’ योजना चलने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह का धन्यवाद करती हूँ।

Read also- Haryana New Railway Line: हरियाणा के इन जिलों मे बिछेगी 126km की नई रेल लाइन, करोड़ों मे होंगे जमीन के भाव

Leave a Comment