Gurugram News: आज की बड़ी अपडेट गुरुग्राम से है, जहां आने वाले दिनों में लोगों को सिटी बसों में सफर करने का और भी ज्यादा मौका मिलेगा। जी हां, गुरुग्राम के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब जल्द ही गुरुग्राम की सड़कों पर 100 नई इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी। अधिकारियों के मुताबिक जून के आखिर तक ये सभी बसें शहर में पहुंच जाएंगी। फिलहाल इस प्रोजेक्ट को हरियाणा सरकार से आखिरी मंजूरी मिलनी बाकी है, लेकिन प्रक्रिया काफी आगे बढ़ चुकी है।
इस पूरी योजना की कमान खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता वाली हाई पावर कमेटी के हाथ में है। गुरुग्राम के लिए बसों की खरीद का टेंडर इस कमेटी के पास भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि टेंडर में शामिल एक कंपनी की फाइनेंशियल बिड को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण यानी GMDA के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस टेंडर में कंपनी ने बस संचालन की दर 63 रुपए 50 पैसे प्रति किलोमीटर तय की है। अब इसी रेट को लेकर हाई लेवल कमेटी की बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा।
GMDA के जनरल मैनेजर आरडी सिंघल ने कहा है कि इन नई इलेक्ट्रिक बसों के आने से गुरुग्राम में पब्लिक ट्रांसपोर्ट काफी बेहतर हो जाएगा। ज्यादा रूट्स कवर होंगे और ज्यादा लोगों को सफर करने का फायदा मिलेगा। सबसे बड़ी बात, इससे लोगों की निजी गाड़ियों पर निर्भरता भी कम होगी और ट्रैफिक व प्रदूषण दोनों में कमी आएगी।
फिलहाल बात करें मौजूदा स्थिति की तो गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड यानी GMCBL इस समय 23 रूट्स पर 150 सिटी बसें चला रही है। लेकिन बढ़ती आबादी और सफर करने वालों की संख्या को देखते हुए ये बसें कम पड़ रही हैं।
दिल्ली-अमृतसर बुलेट ट्रेन को मिली मंजूरी, किसानों को मिलेगा 5 गुना मुआवजा, जानिए क्या होगा रूट
GMCBL के एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही ये टेंडर फाइनल होगा, जून के अंत तक ऑपरेटर बसों की सप्लाई शुरू कर देगा। जिससे शहर में बसों की कुल संख्या 250 हो जाएगी। यानी आने वाले समय में गुरुग्राम की सड़कों पर ज्यादा बसें दौड़ेंगी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट और मजबूत होगा।
haryana news, haryana news live, haryana news today, gurugram news, gurgaon city bus, electric buses gurgaon, cm nayab saini, gmda news, haryana transport news