IPL 2025, KKR vs RCB: तो मेहरबान, कद्रदान… कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि IPL 2025 का आगाज़ हो चुका है! जी हां दोस्तों, आज यानी 22 मार्च से शुरू हो रही है दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग – इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन। और पहला मुकाबला है – पिछली बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और हर सीजन उम्मीदों की फेहरिस्त में रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच।
KKR vs RCB – एक बार फिर टक्कर, ईडन गार्डन्स में मुकाबला
ये हाई वोल्टेज मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले सीजन KKR ने खिताब अपने नाम किया था और इस बार भी वो जीत के इरादे से उतरेगी। वहीं, RCB एक बार फिर अपने पहले खिताब की तलाश में मैदान में होगी।
इतिहास दोहराएगा खुद को – याद है वो पहला मैच?
दोस्तों, IPL इतिहास का पहला ही मुकाबला भी इन्हीं दो टीमों के बीच खेला गया था। साल 2008 में जब ब्रेंडन मैक्कुलम का बल्ला आग उगल रहा था। उन्होंने नाबाद 158 रन बनाए थे और RCB की टीम पूरी तरह ढेर हो गई थी। KKR ने उस मैच में 222 रन बनाए थे और RCB महज 82 रन पर सिमट गई थी।
KKR vs RCB – अब तक किसका पलड़ा भारी?
अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें तो KKR का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 35 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 21 बार KKR ने बाजी मारी है जबकि RCB सिर्फ 14 मैच जीत सकी है।
लेकिन पिछले 10 मुकाबलों में दोनों बराबरी पर हैं – 5-5 जीत। यानी आज का मैच काफी रोमांचक होने वाला है।
नई कप्तानी – नए कप्तान, नई रणनीति
दोस्तों, इस बार एक और खास बात है… दोनों टीमें नए कप्तानों के साथ मैदान में उतरेंगी।
KKR की कमान मिली है अजिंक्य रहाणे को और RCB की कप्तानी संभाल रहे हैं रजत पाटीदार।
अब देखना होगा कि ये नए कप्तान अपनी टीम को कहां तक ले जाते हैं।
RCB Squad 2025 – बड़े नाम, बड़ा चैलेंज
अब नजर डालते हैं टीमों की स्क्वॉड पर…
RCB के पास विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, फिल सॉल्ट, जोश हेजलवुड, क्रुणाल पंड्या और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं।
क्या इस बार RCB का सपना पूरा होगा? ये देखना दिलचस्प रहेगा।
IPL 2025 का आगाज़ या बारिश प्रीमियर लीग? KKR vs RCB मैच से पहले मौसम ने फेंकी गुगली!
KKR Squad 2025 – चैंपियंस की मजबूत टीम
वहीं KKR के पास है तगड़ी बैटिंग और घातक बॉलिंग लाइन-अप।
रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्विंटन डिकॉक, मोईन अली और एनरिक नॉर्किया जैसे धुरंधर खिलाड़ी इस टीम में शामिल हैं। अजिंक्य रहाणे की अगुआई में KKR इस बार भी ट्रॉफी बचाने उतरेगी।
Weather Alert – IPL 2025 का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ेगा?
लेकिन दोस्तों, इस रोमांचक मुकाबले से पहले एक बड़ी टेंशन सामने आ गई है… कोलकाता में मौसम बिगड़ने वाला है। भारतीय मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। IMD के मुताबिक, आज कोलकाता में 74% बारिश की संभावना है और शाम होते-होते ये बढ़कर 90% तक जा सकती है।
IPL Opening Match रद्द भी हो सकता है!
मतलब साफ है… IPL 2025 का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है। Eden Gardens में पूरा मैच हो भी पाएगा या नहीं… इस पर सवाल खड़े हो गए हैं। अब देखना ये है कि क्या KKR और RCB कम से कम नतीजा देने वाले ओवर खेल पाएंगे या नहीं?
तो दोस्तों, आप किस टीम को सपोर्ट कर रहे हो? KKR या फिर RCB?