Govt Scheme : हरियाणा के लोगो की लगी लॉटरी, ऐसे मिलेंगे 100-100 गज के प्लॉट

Govt Scheme : हरियाणा के लोगों की मौज हो गई है हाल ही में मिली एक अपडेट के अनुसार पता लगा है कि हरियाणा के लोगों को 100 गज के प्लांट जाएंगे हरियाणा सरकार की ओर से नई योजना शुरू हुई है नीचे जानिए डिटेल में

Govt Scheme : Haryana के CM Nayab Singh Saini ने कहा कि प्रदेश Sarkar जल्द ही सीएम ग्रामीण Awas Yojana के तहत आवासीय भूमि से वंचित 2 Lakh योग्य प्रार्थियों को 100-100 वर्ग गज के Plat की सौगात देगी।

इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। इस Yojana ‌के अंतर्गत प्रदेश में 5 Lakh लोगों ने Plat के लिए Apply किया था। इन सभी योग्य लाभार्थियों को अलग-अलग चरणों में 100-100 वर्ग गज के Plat दिए जाएंगे।

Haryana Sarkar अब इस सपने को साकार करने जा रही है। प्रदेश की Nayab Singh Saini Sarkar जल्द ही प्रदेश के 2 Lakh लोगों को यह अनूठी सौगात देने जा रही है। इस Yojana के तहत Sarkar की ओर से जमीन से वंचित लोगों को गांव में ही 100-100 वर्ग गज के Plat देने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में हाउसिंग फॉर ऑल Vibhag के महानिदेशक जे गणेशन ने अधिकारियों के साथ बैठक कर उचित दिशा-निर्देश भी दिए हैं।

सीएम ग्रामीण Awas Yojana के तहत मिलेंगे Plat

जानकारी देते हुए महानिदेशक ने बताया कि सीएम ग्रामीण Awas Yojana के तहत प्रदेश के उन गरीब वंचित परिवारों को मकान बनाने के लिए Plat दिए जाएंगे, जिनके पास अपना मकान नहीं है। इस Yojana का लाभ उठाकर गरीब परिवार अपना मकान बना सकेंगे और उनका जीवन स्तर भी सुधरेगा।

इस Yojana के बारे में अधिकारियों को निर्देश देते हुए जे गणेशन ने कहा कि यह CM Nayab Singh Saini की प्रमुख Yojana है। इसके लिए जल्द से जल्द सभी प्रक्रियाएं पूरी की जाएं, ताकि वंचित लोगों को इसका लाभ मिल सके। आपको बता दें कि जिन 14 शहरों के लाभार्थियों को Plat आवंटित किए गए हैं, उन्हें Sarkar की ओर से 2.50 Lakh रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।Govt Scheme

सीएम सैनी ने दिए निर्देशGovt Scheme

इस संबंध में पिछले शुक्रवार को CM Nayab Singh Saini ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की थी। उस समय बैठक में विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल भी मौजूद थे। इस दौरान सीएम ने निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर ये 100-100 गज के Plat दिए जाएंगे, वहां शहरों की तर्ज पर पक्की सड़क, बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्ट्रीट लाइट, सौर ऊर्जा पार्क और ओपन ग्रीन स्पेस जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।Govt Scheme

Haryana New City : हरियाणा में यहाँ बनेगा नया शहर, 19 गांवो की होगी मौज

घर बनाने के लिए भी दी जाती है आर्थिक सहायता

इस Yojana के तहत Sarkar पहले से ही Plat दे रही है। इसके अलावा Sarkar प्रधानमंत्री Awas योजना, ग्रामीण के तहत घर बनाने के लिए भी आर्थिक सहायता देती है। सीएम Awas Yojana ग्रामीण के तहत प्रदेश के 5 Lakh लोगों ने Apply किया था, जिन्हें अलग-अलग चरणों में 100-100 वर्ग गज के प्लाट वितरित किए जाएंगे।

अपने संबोधन के दौरान सीएम ने कहा कि महिलाओं को 2100 रुपए की राशि देने के अपने चुनावी वायदे को पूरा करने की दिशा में काम करते हुए अधिकारियों को व्यवस्था बनाने के aadesh दिए गए हैं और शीघ्र ही प्रदेश की महिलाओं को यह सौगात दी जाएगी।Govt Scheme

Leave a Comment