Govt Scheme : बेटियों का Future होगा अब होगा Secure, मिलेंगे 15 लाख रुपए

Govt Scheme : अगर आप भी अपनी बेटी की भविष्य को लेकर चिंतित है तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है सरकार ने हाल ही में एक योजना शुरू की है जिसके तहत बेटियों को 15 लख रुपए मिलेंगे नीचे जानिए पूरी डिटेल में

Govt Scheme : बच्चे जब बड़े होने लगते हैं तो मां-बाप उनके Future के बारे में सोचने लगते हैं. चाहें वो शिक्षा की बात हो या शादी-विवाह की. भारतीय समाज में लोग Betiyo को लेकर कुछ ज्यादा ही प्लानिंग बनाकर चलते हैं. अगर आप भी अपनी Beti के आर्थिक Future को लेकर कुछ करने का सोचते हैं तो Sukanya Samriddhi Yojana में निवेश एक बेहतर ऑप्शन हो सकना है

Sukanya Samriddhi Yojana एक सरकारी स्कीम है, जो खासतौर से Betiyo के लिए ही बनाई गई है. इसमें निवेश पर ब्याज भी ज्यादा मिलता है और Tax में छूट भी रहती है. साथ ही यह एक सुरक्षित निवेश स्कीम है जहां आपका पैसा सेफ रहता है. इस स्कीम में निवेश करने के लिए ज्यादा बड़े अमाउंट की भी जरूरत नहीं होती. मात्र 250 रुपए से आप इसके लिए Account खुलवा सकते हैं.Govt Scheme

निवेश पर 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज-

Sukanya Samriddhi Yojana के तहत 10 साल से कम उम्र की Beti का Account खोला जा सकता है. इस स्कीम में निवेश पर 7.6 प्रतिशत की दर ब्याज मिलता है. इस स्कीम में 9 साल 4 Month में ही आपका पैसा Double हो जाता है. अगर आप इस स्कीम में Beti के लिए रोजाना 100 रुपये सेव करते हैं तो आपको 15 lakh रुपये मिलेंगे. अगर आप रोज 416 रुपये बचाते हैं तो मेच्योरिटी पर 65 Lakh रुपये का Fund होगा.Govt Scheme

Sukanya Samriddhi Yojana केंद्र Sarkar की एक छोटी बचत स्कीम है. इसे साल 2015 में Beti बचाओ Beti पढ़ाओ स्कीम के तहत लांच किया गया है. छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली स्कीम है.

पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं खाता-

Sukanya Samriddhi Yojana के तहत Account किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है. 21 साल की उम्र में बेटियां इस Account से Paisa निकाल पाती है Sukanya Samriddhi Yojana के तहत अधिक से अधिक 1.5 Lakh रुपये तक सालाना जमा कर सकते हैं. Sukanya Samriddhi Yojana Account खोलने के बाद यह बच्ची के 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक जारी रख सकेंगे

UP Expressway : 35000 करोड़ की लागत से यहाँ बनेगा 700 KM लंबा एक्सप्रेसवे

15 Lakh रुपये का फंड कैसे-

अगर आप इस स्कीम में हर Month 3000 रुपये का निवेश करेंगे यानी सालाना 36000 रुपये पर आपको 14 साल बाद 7.6 % सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से 9,11,574 रुपये मिल पाएंगे, 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 15,22,221 रुपये होगी. यानी अगर आप रोजाना 100 रुपये बचा कर जमा करेंगे तो आप Beti के लिए 15 Lakh रुपये का फंड खड़ा कर पाएंगे . वहीं रोजाना 416 रुपये तक बचाकर 65 Lakh रुपये जोड़ सकेंगे

Leave a Comment