Gold Rates Today : सोना खरीदने वालों खुशखबरी, इतने रुपए घटे सोने के दाम

Gold Rates Today : अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े ही फायदे की साबित होने वाली है हाल ही में सोना और चांदी दोनों के रेट में कटौती हुई है सोना इतने रुपए सस्ता हो गया है फटाफट जानिए नए रेट

Gold Rates Today : कई दिनों के भारी उतार-चढ़ाव के बाद देशभर में गोल्ड और सिल्वर के दामों में लगातार गिरावट जारी है। खासकर शादियों के Season में तो गहने खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका है। अगर आप भी शादी-ब्याह के पर्पज से इन दिनों गहने बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। बता दें कि आज 16 नवंबर को भी सोने के साथ सिल्वर के दामों में तगड़ी गिरावट आई है। खबर में जानिये कैसे ट्रेड कर रहे हैं 22-24 K गोल्ड के रेट।

सोने के ताजा भावGold Rates Today

सोने की कीमतों की बात करें तो कल 15 नवंबर की तरह आज 16 नवंबर को 24 K की गोल्ड की कीमत 74600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रुकी हुई है। यानी आज भी सोने के दामों में कोई बदलाव नहीं आया है। जबकि 22 K गोल्ड की कीमत 69,450 रुपए प्रति तोला ट्रेड कर रही है। 22 K Gold से आभूषण बनाए जाते हैं। 18 K सोने की कीमत 58,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है। ऐसे में खरीददारों के लिए तो अभी गोल्ड खरीदने का सुनहरा मौका है।

सिल्वर के लेटेस्ट रेटGold Rates Today

पिछले कई दिनों से सिल्वर के दाम भी काफी उतार-चढ़ाव पर चल रहे हैं। शनिवार 16 नवंबर को सोने के अलावा बात करें सिल्वर की कीमतों की तो सिल्वर की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। फेस्टिवल Season खत्म होने के बाद अब वेडिंग Season को लेकर सोने की डिमांड बढ़ी हुई है। बता दें कि सिल्वर 11 हजार घटकर 89000 रुपए प्रति किलो पर रुकी हुई है। MCX पर Rate की बात करें तो सिल्वर के पुराने ज्वेलरी का एक्सचेंज Rate भी 82000 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा है।

Aadhaar Card : फ्री में अपना आधार करें अपडेट, जानिए प्रोसैस

पुराने गहनों के एक्सचेंज रेटGold Rates Today

बता दें कि आज यानी 16 नवंबर को पटना के सर्राफा बाजार में 22 K गोल्ड के पुराने गहनों का एक्सचेंज Rate कल की तरह 67,950 रुपए प्रति 10 ग्राम ही है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि 15 और 16 नवंबर को Rate एक जैसे ही रहे हैं।

18 K वाले पुराने आभूषणों का एक्सचेंज Rate 56, 600 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस समय में तो मार्केट में हल्के गहनों की डिमांड अधिक देखी जा रही है तो आप इस समय में इन्हे खरीद मोटी बचत कर सकते हैं। गौर करें हालांकि अभी तो भले ही गिरावट में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन इस वेडिंग Season के चलते आने वाले दिनों में बढ़ोतरी हो सकती है।

Leave a Comment