Gold Price Today : भारत में शादियों का सीजन चल रहा है जिसके चलते अब लोग सोना और चांदी खरीदेंगे काफी लंबे समय से लोग सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देख रहे थे लेकिन हाल ही में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है अगर आप भी सोने व चांदी की नई कीमतें जानना चाहते हैं तो नीचे जानिए पूरी डिटेल
Gold Rates Today : शादी-विवाह के सीजन में Gold-Silver की खरीदारी बढ़ जाती है और अगर ऐसे में फेस्टिव या वेडिंग सीजन हो तो खरीदारी के साथ-साथ कीमतें भी बढ़ती हैं, लेकिन फिलहाल अगर आपको शादी की शॉपिंग करनी है, तो सस्ते में सोना खरीदा जा सकता है. दरअसल, सोने और चांदी दोनों ही अपने रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे फिसल गए हैं. डॉलर में मजबूती के चलते अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने की कीमतें लगातार गिर रही हैं, इसका असर वायदा मार्केट में तो देखा ही जा रहा है. सर्राफा मार्केट में रिटेल Rate भी गिर गए हैं.
अगर मंगलवार (12 नवंबर) को वायदा मार्केट का कारोबार देखें तो गोल्ड फ्यूचर इस दौरान 18 रुपये की गिरावट के साथ 75,333 रुपये प्रति 10 Gram पर चल रहा था. कल ये 75,351 के Rate पर बंद हुआ था. चांदी 68 रुपये की गिरावट के साथ 89,114 रुपये प्रति 1 KG पर चल रही थी, जोकि कल के सेशन में 89,182 रुपये पर बंद हुई थी.
CIBIL Score : अब Zero सिबिल स्कोर पर भी मिलेगा Loan, बस करें ये काम
सर्राफा मार्केट में कितना गिरा भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा मार्केट में सोमवार को सोना 450 रुपये की गिरावट के साथ 79,550 रुपये प्रति 10 Gram रह गया. शुक्रवार को सोना 80,000 रुपये प्रति 10 Gram पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 600 रुपये टूटकर 94,000 रुपये प्रति KG रह गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसका Rate 94,600 रुपये प्रति KG था. 99.5 % शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 450 रुपये घटकर 79,150 रुपये प्रति 10 Gram रह गई. शुक्रवार को यह 79,600 रुपये प्रति 10 Gram पर बंद हुई थी.
IBJA के मुताबिक अगर हर 1 Gram पर सोने के दाम देखें तो 24KT Gold 7,684, 22KT सोना 7,684 रुपये, 20KT सोना 7,500 रुपये, 18KT सोना 6,224 और 14KT सोना 4,956 रुपये पर मिल रहा है. सर्राफा मार्केट में सोमवार को हर 10 Gram पर 999 क्वॉलिटी का सोना 76,840, 995 का 76,532, 916 का 70,385, 750 का 57,630 और 585 का 44,951 रुपये पर क्लोजिंग हुई थी.
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सोने की कीमतें कम हो रही हैं, कॉमेक्स में गिरावट है, अभी का Rate शुक्रवार के 2,685 डॉलर के बंद Rate से नीचे है क्योंकि डॉलर इंडेक्स में मजबूती से पीली धातु पर दबाव पड़ रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी जीत के बाद अमेरिकी बॉन्ड की कीमतों में बढ़ोतरी से सर्राफा में सुधारात्मक रुझान को बढ़ावा मिल रहा है.’’
CIBIL Score : अब Zero सिबिल स्कोर पर भी मिलेगा Loan, बस करें ये काम