Kulhar Pizza Couple: वकील ने कहा अब गैंगस्टर दे रहे हैं धमकियां, कुल्हड़ पिज्जा कपल पर मंडरा रहा है खतरा!

Kulhar Pizza Couple: आपको बता दें की कुल्हड़ पिज्जा दंपति ने अपनी सुरक्षा को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

Kulhar Pizza Couple: आपकी जानकारी के लिए बता दें की बुधवार को जालंधर एसपी ने हाई कोर्ट को बताया कि जोड़े की सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी तैनात किए थें। हाईकोर्ट ने जालंधर SP को जोड़े को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया था।

ये भी पढ़ें- imsha rehman private video leak: सोशल मीडिया पर मचा रहे तहलका!

दोनों पर खतरे की भी समीक्षा की जा रही है, जिसके अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। कुल्हड़ पिज्जा कपल के घर और रेस्टोरेंट पर गश्त के लिए PCR लगा दी गई हैं. जालंधर के काफी मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल सहज अरोड़ा उर्फ ​​साजन मनचंदा और गुरप्रीत कौर को पंजाब की जालंधर पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई हैं।

गैंगस्टर से मिल रही धमकियां (Kulhar Pizza Couple)

हमें मिली सूचना के अनुसार आपको बता दें की कुल्हड़ पिज्जा कपल को पिछले 2 हफ्ते से कुछ गैंगस्टर्स से धमकियां मिल रही हैं. सहज अरोड़ा के वकील ने हाई कोर्ट को बताया और अगली सुनवाई पर वह हाईकोर्ट को लिखित में पूरी जानकारी देंगे। पंजाब सरकार की ओर से दी गई जानकारी के बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई 20 तरीख तक के लिए स्थगित कर दी हैं।

ये भी पढ़ें- मिथुन, कन्या समेत इन राशियों को मिला लाभ, इन 2 राशियों के लोग आज न खरीदें बाइक और कार! 

Leave a Comment