Delhi News : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और इसी को देखते हुए सरकार ने दिल्ली में Grap-3 लागू कर दिया है प्रदूषण से लोगों की स्वास्थ्य पर काफी खतरा हो सकता है इसी को देखते हुए सरकार ने Grap-3 लागू किया और लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है साथ ही सरकार ने इन चीजों पर पाबंदी भी लगाई है
Delhi News : Delhi और NCR में Pollution ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 पार जा चुका है, जो गंभीर श्रेणी में आता है. इससे जनता की सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है. सरकार ने इस स्थिति को देखते हुए GRAP-3 लागू किया है, जिसके तहत लोगों को बिना आवश्यकता घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. बहुत जरूरी काम होने पर ही बाहर जाने की सलाह है। शुक्रवार से नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनमें कुछ गतिविधियों पर Bann लगाया गया है. ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते है आज से किन नई चीजों पर Delhi NCR में बैन लगाया गया है-
- सबसे पहले आपको बता दें कि, GRAP-3 के दिशानिर्देशों के तहत आज से निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से रोक रहेगी. साथ ही तोड़फोड़ की गतिविधियों पर भी बैन लगाया गया है.
- Delhi NCR में GRAP-3 के तहत अब गैर-जरूरी खनन कार्यों को भी अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है.
- GRAP-3 के तहत अंतरराज्यीय Buses पर Bann रहेगा. हालांकि बीएस-VI डीजल मानकों के अनुरूप पेट्रोल-डीजल Buses को चलाने की अनुमति रहेगी.
- इसके अलावा Delhi NCR में केवल इलेक्ट्रिक Buses और सीएनजी Buses को चलने की ही इजाजत दी जाएगी.
GRAP-3 के अंतर्गत, सभी प्राथमिक विद्यालय Delhi में वर्चुअल लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म पर स्थानांतरित कर दिए गए हैं. यह कदम शिक्षा को सुगम बनाने और स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए आज से लागू किया गया है.
बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा खतरा–Delhi News
Delhi का एयर क्वालिटी इंडेक्स गुरुवार को 428 के पार पहुंच गया, जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है. यह स्तर बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक है. इस स्थिति को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने सड़कों की मशीन से सफाई बढ़ाने का आदेश दिया है.
इसके अलावा, हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सड़कों पर Water के छिड़काव को भी बढ़ाया जाएगा। खासकर पीक ट्रैफिक के दौरान Water का छिड़काव करने पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया है, ताकि Pollution को नियंत्रित किया जा सके और लोगों की सेहत को सुरक्षित किया जा सके.
Business Idea : चंदन की खेती करके आप भी बन सकते हैं करोड़पति, जानिए पूरी प्रक्रिया
Delhi Metro को दी गई एक्स्ट्रा जिम्मेदारी–Delhi News
Delhi Metro GRAP-3 के लागू होने के बाद आज एक्स्ट्रा 20 ट्रिप लगाएगी. GRAP-2 के तहत मेट्रो पहले ही एक्स्ट्रा 40 ट्रिप लगा रही है. इसमें 20 और ट्रिप जोड़े जाएंगे. Delhi Metro अब कुल 60 एक्स्ट्रा ट्रिप लगाएगी. Delhi सरकार राजधानी के लोगों को कारपूल करने और जितना संभव हो सके सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दे रही है.