Delhi Jal Board: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में आज और कल जलसंकट (Delhi Water Crisis) का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने बताया कि 3 और 4 जनवरी को कई क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी क्योंकि पश्चिमी दिल्ली की मौजूदा मुख्य लाइन के साथ नई 1500 किलोमीटर व्यास वाली पाइप लाइन का इंटर कनेक्शन किया जा रहा है।
Delhi Jal Board: आज और कल इन स्थानों पर नहीं होगी जलापूर्ति
दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि 3 जनवरी से 4 जनवरी तक जलापूर्ति इन स्थानों पर बाधित रहेगी: प्रशांत विहार, तिकोना पार्क, रोहिणी कोर्ट के पास, आउटर रिंग रोड, एमसीडी ऑफिस, मंगोलपुरी, डीडीए पार्क और मंगोलपुरी में रेलवे लाइन के पास की कालोनियां।
जलसंकट भी रोहिणी सेक्टर 7, 8, 9, 11, 13, 22, 23 और 25, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, GH-19 पश्चिम विहार, मेजर भूपेंद्र सिंह नागर, महावीर नगर, कृष्णा पार्क, जनकपुरी और आसपास के क्षेत्रों में हो सकता है।
Read more- हरियाणा मे अब इन रेल लाइनों का होगा दोहरीकरण, ट्रेनों की गति होगी ज्यादा
दिल्ली जल बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर (Delhi Jal Board Helpline No) जारी करते हुए इन प्रभावित इलाकों के लोगों से कहा है कि वे अपनी आवश्यकतानुसार जल को सुरक्षित रखें। पानी के टैंकरों की आपूर्ति डी-ब्लॉक जनकपुरी (28521123), नांगलोई (NWS) (18001217744), होलंबी कलां (27700231), मंगोलपुरी (20873096), पश्चिमी विहार (25281097) और केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष (1916, 23513073, 23634469, 23527679) से होगी।