हरियाणा मे 77 करोड़ मे बनेगी 188 किमी लंबी 83 नई सड़कें, सीएम नायब सिंह सैनी ने दी मंजूरी

Haryana News: चंडीगढ़, 6 फरवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य के 20 विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 188 किलोमीटर लंबाई वाली 83 सड़कों की विशेष मरम्मत एवं सुधार के लिए 77.45 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने 26.92 किलोमीटर लंबाई वाली 16 सड़कों की विशेष मरम्मत एवं सुधार के लिए 1048.76 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। इसके अलावा, समालखा विधानसभा क्षेत्र में 26 किलोमीटर से अधिक लंबाई वाली 15 सड़कों के लिए 1160.39 लाख रुपये की राशि भी स्वीकृत की गई है।

उन्होंने बताया कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र की 14 सडक़ों के लिए 1438.80 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है, जिनकी कुल लंबाई 26.61 किलोमीटर है। इसके अलावा, एससीएसपी योजना के तहत बरवाला विधानसभा क्षेत्र की 4 विभिन्न सडक़ों के लिए 905.39 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिनकी कुल लंबाई 16.85 किलोमीटर है। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने फतेहाबाद जिले के फतेहाबाद, टोहाना और रतिया विधानसभा क्षेत्रों की 9 सडक़ों के लिए 860.44 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है, जिनकी कुल लंबाई 37.90 किलोमीटर है। इन सडक़ों में से टोहाना विधानसभा क्षेत्र की 3 सडक़ों के लिए 233.83 लाख रुपये, रतिया विधानसभा क्षेत्र की 5 सडक़ों के लिए 344.67 लाख रुपये तथा फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र की एक सडक़ के लिए 281.54 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

प्रवक्ता ने बताया कि गुहला व उचाना विधानसभा क्षेत्र की 6 सडक़ों के लिए 573.52 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है, जिनकी कुल लंबाई 16.52 किलोमीटर है। गुहला विधानसभा क्षेत्र की 4 सडक़ों के लिए 484.07 लाख रुपए तथा उचाना विधानसभा क्षेत्र की 2 सडक़ों के लिए 89.95 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि कलानौर, महम, गढ़ी सांपला किलोई, बादली, बेरी, इंद्री, मुलाना विधानसभा क्षेत्र की 10 सडक़ों के लिए 860 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इन 10 सडक़ों की कुल लंबाई 24.64 किलोमीटर है। इसके अलावा, पटौदी, पेहवा, रानिया व सोहना विधानसभा क्षेत्र की 9 सडक़ों के लिए 897.18 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है.

Weather: 5 दिनों तक इन राज्यों मे होगी बारिश, नया पश्चिमी विक्षोभ बना

Leave a Comment

Notifications Powered By Aplu