CIBIL Score : समय से पहले Loan भरने वालों सावधान, खतरे में है आपका CIBIL

CMS College : Loan लेते वक्त सिविल Score सबसे जरूरी होता है अगर आपका Cibil Score ज्यादा है तो आपको Loan आसानी से मिल जाएगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी किन गलतियों की वजह से आपका Cibil Score खराब हो सकता है और समय से पहले Loan भरने से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं नीचे जानिए डिटेल में

CIBIL Score – जब भी आप Loan लेने के लिए जाते है तो सबसे अपका Cibil Score ही Check करते है। Cibil Score आपके वित्तिय लेन देन का लेखा जोखा है जिससे ये भी पता लगता है कि आपका वित्तिय व्यवहार कैसा रह रहा है। इसकी रेंज 300 से 900 के बीच की होती है। अब हर कोई Loan लेकर ही अपने सारे काम कर लेता है। आज के समय में घर बनाना इतना भी मुश्किल नही है क्योंकि लोग Home Loan जैसी सुविधा का सहारा लेने के बाद आसानी से अपने घर बनाने के सपने को आसानी से पूरा कर लेते है।

आपके Cibil Score से ही Bank ये देखता है कि आप Loan देने के काबिल है या नही। इस Score से पता चलता है कि ग्राहक के पिछले Loan की स्थिति क्या रही है। इससे Bank रिस्क के बारे में पता करता है। अगर CIBIL Score अच्छा रहता है तो Bank आसानी से Loan दे देता है। वहीं अगर आपका Cibil Score Down है तो Loan मिलने में समस्या का सामना करना पड़ता है। ये तो हो गई CIBIL की बात, अब लोगों के दिमाग में एक बात ये रहती है कि अगर टाइम से Loan चुकाएंगे तो Score मेंटेंन रहेगा। पर ऐसा नहीं है। ऐसा सोचना आपके Cibil Score के लिए आपकेा महंगा पड़ सकता है।

आपकी जानकारी के लिए हम अपको ये बता दें कि आपके CIBIL Score को बनाने के लिए कई फैक्टर्स काम करते हैं। जिसमें Loan की पूछताछ से लेकर कितने Loan लिए हुए हैं, ये सारी बातें इन पर इफैक्ट डालती हैं। चलिए आपको बताएं उन सभी फैक्टर्स के बारे में।

एक साथ कई Loan के लिए आवेदन

एम समय पर एक Loan लेना ही आपके लिए सही रहता है क्योंकि अगर आपके नाम कई Loan एक साथ चल रहे हैं तो इसका नेगेटिव असर आपके Score पर होता है। इसलिए आप ये कोशिश करें कि जरूरत के हिसाब से ही Loan लें। भले ही आप समय से इन Loan को चुका रहे होते हैं फिर भी CIBIL Score कम होता हुआ दिखाई देता है।

Loan के बारे में ज्यादा इंटेरोगेशन

मान लो अगर आप ज्यादा Loan की इंक्वायरी करते हैं, या फिर अप्लाई करते हैं तो इसका बुरा प्रभाव भी आपके CIBIL Score पर पड़ता है। इसलिए जब बहुत जरूरी हो तभी Loan के लिए इंक्वायरी या फिर अप्लाई करें।

Loan की रकम

Cibil Score को प्रभावित करने में Loan की रकम का भी हाथ होता है। Loan का अमाउंट कितना है। अगर Loan छोटी राशि का है तो ज्यादा रिस्क Bank के लिए नहीं होता है। वहीं अगर 1 लाख से ऊपर का Loan लिया है तो कहीं ना कहीं इसका इफैक्ट CIBIL Score पर पड़ता है। हालांकि इसका असर नॉमिनल होता है।

छोटी कंपनी से Loan ले लेना

आज के समय में ये समस्या बहुत आम है, दरअसल कई लोग क्या कराते है कि ऑफर के लालच में कई छोटी कंपनी से Loan ले लेते हैं, जिसके पास आरबीआई के NBFC का लाइसेंस भी नहीं होता है। ऐसे में अगर एक EMI भी अगर 2 या 3 दिन के लिए Miss हो जाती है तो ये Company आपके CIBIL Score को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं। इसलिए कोशिश करें कि Bank के साथ किसी NBFC से ही Loan के लिए अप्लाई करें।

SIP Formula : SIP के ‘Triple 5’ फॉर्मूले से हर महीने मिलेगे 2.5 लाख

  • Credit Score Check करने का प्रोसेस
  • आप सबसे पहले यहां https://www.cibil.com/ जाएं।
  • अब आपको ‘Get your CIBIL Score’ पर क्लिक करना (how to check cibil score) है।
  • इसके बाद अपना नाम, ई-मेल आईडी और पासवर्ड भरें और आईडी प्रूफ सबमिट करें।
  • इसके बाद पिन कोड, जन्म तिथि और फोन नंबर दर्ज करके ‘accept and continue’ को सेलेक्ट करें।
  • अब मोबाइल फोन पर आए ओटीपी को दर्ज करें और ‘Continue’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद go to dashboard पर जाकर आपको Credit Score शो हो जाएगा।

Leave a Comment