CIBIL Score : अब Zero सिबिल स्कोर पर भी मिलेगा Loan, बस करें ये काम

CMS College, Loan News : आज के समय में सही जिंदगी जीने के लिए हर किसी को Paise की जरूरत पड़ती है लेकिन कुछ लोगों के पास Paise की कमी होती है इस लेवल Loan ले लेते हैं लेकिन आज के समय में Loan लेने के लिए Cibil Score ज्यादा होना बहुत जरूरी है और इस वजह से कुछ लोग Loan भी नहीं ले पाए क्योंकि उनका सिविल काम होता है आज की इस खबर में हम आपको कुछ काम की बातें बताएंगे जिसमें आप काम Cibil Score में भी Loan ले सकते हैं नीचे जानिए पूरी डिटेल

CIBIL Score : Loan लेने के लिए Cibil Score सबसे जरूरी फेक्टर है। Cibil Score की रेंज 300 से 900 के बीच होती है। अब आपको ये पता होना बेहद जरूरी है कि Loan लेने के लिए आपका Cibil Score 750 से ऊपर होना बेहद जरूरी है। लेकिन अगर हम आपको ये कहें कि चाहे आपका Cibil Score 0 हो फिर भी आपको Loan मिल सकता है। आपको शायद ही इस बात पर यकीन हो। लेकिन आपको बता दें कि कई बार ये Score Zero (0) भी होता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Zero Cibil Score को बैंकिंग भाषा में Minus Cibil Score कहा जाता है। माइनस Cibil Score की स्थिति में भी Bank आपको Loan देने से इनकार कर सकते हैं। इसका कारण है कि रीपेंमेंट हिस्‍ट्री न होने के कारण Bank ये समझ नहीं पाते कि ग्राहक विश्‍वसनीय है या नहीं। अगर Cibil Score 0 हो तो ऐसे में वो Loan देने से हिचकिचाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ है, तो हम आपको बता रहे हैं ऐसे Loan के बारे में जिसको Minus या Poor Cibil Score होने पर भी Bank फटाफट अप्रूव कर देंगे और इसके बाद आपके सिबिल का मीटर भी तेजी से दौड़ने लगेगा।

पहले समझिए क्‍यों 0 होता है Cibil Score

अगर आपने कभी कोई Loan नहीं लिया और आप Credit कार्ड का भी इस्‍तेमाल नहीं करते हैं, तो ऐसे में आपकी कोई Credit हिस्‍ट्री ही नहीं होती और तब आपका Credit Score -1 हो जाता है। जिसे सामान्‍य भाषा में लोग Zero Credit Score कह देते हैं।

क्या Zero Credit Score में भी मिल सकता है ये Loan

मान लो कि Zero Cibil Score होने पर अगर Bank आपको Loan देने से इनकार कर दे तो Cibil Score का मीटर फिर कैसे चालू होगा? ये बड़ा सवाल है क्‍योंकि Score को बढ़ाने के लिए आपको Loan तो लेना होगा और उसका रीपेमेंट करके अपनी Credit हिस्‍ट्री को भी डेवलप करना होगा। ऐसी स्थिति में आपके पास FD यानी Fixed Deposit पर Loan लेने के ऑप्‍शन होता है। इस Loan के मामले में Bank आपका Cibil Score चेक नहीं करते। ऐसे में Zero या Poor Cibil Score होने पर भी ये Loan अप्रूव हो जाता है। इसे लेते समय Bank आपकी एफडी को सिक्योरिटी/गारंटी के रूप में गिरवी रख लेते हैं।

FD पर Loan लेने का क्या है फायदा

पैसों की जरूरत पर Loan लेने के लिए आपका अगर Cibil Score Zero है तो FD पर Loan लेना आपके लिए बेहतर विकल्प है। जिनका Score माइनस में है, उनका Credit Score बढ़ाने का ये बेहतरीन तरीका है। बता दें कि जैसे ही आप FD पर Loan लेते हैं, बैंकिंग सिस्‍टम में आपका कर्ज शुरू हो जाता है। इसके बाद आप समय से किस्‍त देकर रीपेमेंट कर सकते हैं। इससे आपकी रीपेमेंट हिस्‍ट्री डेवलप होगी और कुछ समय में आपका Credit Score बढ़ जाएगा। आप चाहें तो Credit कार्ड का इस्‍तेमाल करके और समय से भुगतान करके अपने Credit Score को बेहतर कर सकते हैं। एक बार Credit Score बेहतर हो गया तो इसके बाद आप Bank से कोई भी Loan आसानी से ले सकते हैं।

CIBIL Score : समय से पहले Loan भरने वालों सावधान, खतरे में है आपका CIBIL

जान लें कितने समय में चुकाना होता है ये Loan

Bank की इस सुविधा यानि कि FD पर लिए गए Loan की अवधि आपकी एफडी की अवधि पर निर्भर करती है। आपको बता दें कि FD के बदले जो भी Loan आपने लिया है, उसे FD की मैच्योरिटी से पहले चुकाना होता है। बता दें कि FD पर लिए गए Loan पर आमतौर पर FD पर मिलने वाले ब्‍याज दर से 2% अधिक ब्याज लगता है। लेकिन इस Loan पर आपसे प्रोसेसिंग फीस वगैरह नहीं ली जाती।

Loan लेने के लिए कितना Credit Score है जरूरी

जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि Cibil Score 300 से 900 के बीच होता है। आपका Score जितना अच्‍छा होगा, Loan उतनी ही आसानी से मिल जाएगा और बेहतर ब्‍याज दरों पर मिलेगा। आमतौर पर Bank 750 या इससे ज्‍यादा के Score को अच्‍छा मानते हैं।

Leave a Comment