Business Idea : बिजनेस करने के लिए यह ऑप्शन आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है अगर आप भी बिजनेस करके मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप बैंक के साथ यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं जिससे आपको मोटी कमाई हो जाएगी नीचे जानिए पूरी डिटेल
Business Idea : अगर आप Ghar पर ही कोई बिज़नस करना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। देश के सबसे बड़े SBI के साथ मिलक अपना खुद का बिज़नस शुरू कर सकते हैं। SBI की ATM- Franchise लेकर आप बिज़नस शुरू कर पाएंगे । इसमें हर महीने 60,000-70,000 रुपये महीना जोड़ सकते हैं।Business Idea
बता दें ATM लगाने वाली कंपनियां अलग होती हैं। कभी भी Bank अपने ATM अपने आप नहीं लगाता है। Bank की ओर से कुछ कंपनियों को ATM लगाने का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया जाता है। यह Company जगह-जगह ATM- लगवाने का काम करती हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप ATM की Franchise लेकर अच्छी कमाई कैसे कर सकते हैं।
भारत में ATM- लगवाने का कॉन्ट्रैक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM पर है ऐसे में SBI ATM की Franchise लेने के लिए आपको इन Companies के पास Apply करना पड़ेगा । इनकी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए Apply कर सकते हैं।Business Idea
ATM Franchise के लिए जरूरी Rules
ATM लगाने के लिए आपके पास 50-80 वर्ग feet जगह जरूर हो। अन्य ATM- से उसकी दूरी 100 M होनी चाहिए। यह जगह ऐसी जगह में हो, जहां लोगों को Easily से दिखाई दे। 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो, इसके अलावा 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन भी जरूरी हो । इस ATM- की क्षमता हर दिन करीब 300 लेनदेन की होनी चाहिए। ATM- में कंक्रीट की छत होनी अनिवार्य है । V-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेक्शन का Certificate जरूरी है।Business Idea
आधिकारिक वेबसाइट
- Tata Indicash – www.indicash.co.in
- Muthoot ATM – www.muthootatm.com/suggest-atm.html
- India One ATM – india1atm.in/rent-your-space
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
- ID Proof – Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- ADRESS प्रूफ – राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल
- Bank अकाउंट और पासबुक
- फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर
- अन्य डॉक्युमेंट्स
- जीएसटी नंबर
- फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स
Govt Scheme : बेटियों का Future होगा अब होगा Secure, मिलेंगे 15 लाख रुपए
कैसे होती है कमाई?
SBI ATM की Franchise देने वाली सबसे बड़ी Company टाटा इंडिकैश है। ये Company 2 लाख के सिक्योरिटी डिपॉजिट पर ATM की Franchise मुहैया कराती है। ये सिक्योरिटी डिपॉडिट रिफंडेबल होता है। इसके अलावा 3 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के रूप में जमा करना होता है। कुल मिलाकर 5 लाख रुपये का निवेश है। SBI ATM की Franchise लेने वाले को हर कैश ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं। बता दें कि ग्राहकों की ओर से अकाउंट बैलेंस चेक करना, मिनी-स्टेटमेंट प्राप्त करना आदि नॉन-कैश ट्रांजेक्शन में आते हैं।