Birthday Wishes For Best Friend in Hindi: सच्चा दोस्त होना हर व्यक्ति के जीवन में बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि परिवार के अलावा कोई भी आपके साथ खड़ा रहता है तो वह सच्चा दोस्त होता है. हमारे दोस्तों के साथ हम ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताते हैं और उनसे अपनी हर बात शेयर करते हैं, सुख-दुःख के साथी होते हैं. अगर आपके दोस्त का जन्मदिन है और आप उसे कुछ खास करना चाहते हैं.
Birthday Wishes for Best Friend in Hindi
- तुम्हारी पसंद मेरी चाहत बन गयी है,
तुम्हारी हंसी मेरे दिल की राहत बन गयी है,
और तुम्हें खुश देखना मेरी आदत बन गयी है !
जन्मदिन की बधाई आपको !
- रातें तुम्हारी चमक उठे
दमक उठे मुस्कान
Birthday पर मिल जाए तुम्हे
LED बल्ब का सामान !
Happiest Birthday Dear Friend!
- प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियां से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
Happy Birthday Friend !
- उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको।
Happy Birthday Dear Friend!
- जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है
आपके बर्थडे केक में कैंडल्स फिट करना
और मुश्किल होता जाता है।
जन्मदिन की बधाई आपको
- आज सिर्फ तुम्हारा ही खास दिन नहीं है,
यह मेरा भी है क्योंकि, आज के ही दिन
मेरा सबसे अच्छा दोस्त
इस दुनिया में आया था।
जन्मदिन मुबारक !
- दोस्त तू है सबसे न्यारा
तुझे मुबारक हो तेरा
जन्मदिन ओ यारा !
Happy Birthday Dear Friend !
- न गिला करता हूं ,
न ही शिकवा करता हूं,
तू जन्मदिन की पार्टी दे दें
बस यह दुआ करता हूं।
हैप्पी बर्थडे फ्रेंड
- फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
ये दिल से पैगाम भेजा है !
Happy Birthday To You!
- हर जन्मदिन पर तुम
अलग-अलग से नज़र आते हो
इन्सान हो या इच्छाधारी नागिन ।
Read also- Ramayan Sankirtan: इसे पढ़ने मात्र से पाएँ संपूर्ण रामायण पढ़ने का फल