नमस्कार दोस्तों! आज हम बात करने वाले हैं भारतीय वायुसेना के उस बड़े और एक्सक्लूसिव प्लान के बारे में, जो भारत को एयर पावर में एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा। जी हां, भारतीय वायुसेना अब 6th Gen Fighter Jet के विकास की ओर कदम बढ़ा रही है। तो चलिए शुरू करते हैं…
idrw.org की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बड़े प्लान का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 6th जनरेशन फाइटर जेट पूरी तरह से नए सिरे से डिजाइन किया जाएगा। यह कोई अपग्रेड प्रोजेक्ट नहीं होगा, बल्कि पूरी तरह से एक नई पीढ़ी का अत्याधुनिक लड़ाकू विमान होगा, जो मौजूदा क्षमताओं से कहीं आगे होगा।
बातचीत के दौरान अधिकारी ने एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट यानी AMCA प्रोजेक्ट का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि AMCA का पहला उड़ान परीक्षण साल 2028 तक होने की उम्मीद है। और उसी समय वायुसेना और ADA यानी एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी 6th जनरेशन फाइटर जेट की रूपरेखा तैयार करने पर विचार शुरू कर सकते हैं। अधिकारी ने साफ कहा कि AMCA के डेवलपमेंट से मिलने वाले अनुभव 6th जनरेशन जेट के लिए बेहद अहम साबित होंगे।
वहीं, बात जब वायुसेना की रीढ़ माने जाने वाले Su-30MKI की हुई, तो अधिकारी ने बताया कि इन विमानों की सेवा अवधि 2060 से भी आगे तक बढ़ाई जाएगी। लेकिन आगे चलकर इनकी संख्या फिलहाल जितनी है, उससे काफी कम रह जाएगी। इसका मतलब है कि भविष्य में भारतीय वायुसेना का फोकस ज्यादा एडवांस और लेथल फाइटर जेट्स पर होगा।
अब सबसे बड़ा सवाल – कैसा होगा ये 6th जनरेशन फाइटर जेट? तो अधिकारी ने साफ किया कि ये जेट Su-30MKI का रिप्लेसमेंट नहीं होगा, बल्कि एक बिल्कुल नई कैटेगरी का एयरक्राफ्ट बनेगा। उन्होंने कहा कि इसका साइज और वजन मौजूदा AMCA से भी ज्यादा होगा। बता दें, AMCA का मैक्सिमम टेक-ऑफ वेट 27 टन है। यानी 6th जनरेशन फाइटर में ज्यादा एडवांस्ड सिस्टम्स, हैवी हथियार और शायद नई तरह की प्रोपल्शन टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी।
दोस्तों, 6th जनरेशन फाइटर जेट बनाना किसी भी देश के लिए एक बड़ी चुनौती होती है। इसमें नई टेक्नोलॉजी, भारी निवेश और इंटरनेशनल कोलैबोरेशन की जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर भारत ये कर लेता है, तो ये सिर्फ हमारी मिलिट्री ताकत बढ़ाने वाला कदम नहीं होगा, बल्कि भारत को ग्लोबल एयरोस्पेस इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान भी दिलाएगा।
Tejas बना सुपर तेज, अमेरिका से आया पावरफुल इंजन- अब दुश्मन सोच में पड़ गए