Bank Rules : आजकल सबके पास अपना खुद का Bank account होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि Bank के कुछ नियम भी होते हैं जिन्हें तोड़ने पर आपका बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है अगर आपका भी Bank में saving account है तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की होने वाली है आपकी इस गलती के कारण आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है क्या आप जानते हैं कि आप अपने saving account में कितना पैसा रख सकते हैं और ज्यादा पैसा रखने से आपको कितना ज्यादा नुकसान हो सकता है फटाफट जानिए काम की बातें
Bank Rules : Bank में अगर आप account है तो आप ये जरूर जानते होंगे कि Bank में दो तरह के account खुलवाए जाते है- saving account और current account । Bank के नियमों के बारे में जानकारी होना बेहद आवश्यक है। अधिकतर लोग जानकारी के अभाव के चलते कई ऐसे काम कर देते है जिससे कि आगे चलकर उन्हे नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसा ही एक नियम है saving Bank account को लेकर भी है। क्या आप ये जानते है कि saving खाते में आप अधिकतम कितना पैसा सेव करके रख सकते है।
जी हां, बचत खाते में भी पैसे रखने के लिए लिमिट सेट है। उस लिमिट से ज्यादा आप पैसे जमा करके नहीं रख सकते है। लिमिट से ज्यादा पैसा रखना आपके लिए मुसीबत बन सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगर कोई Bank डूब जाता है तो आपका 5 Lakh तक का ही पैसा सेफ रहता है। आपको उतना ही पैसा वापस मिलेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 में एक नियम में बदलाव किया था।उन्होंने कहा था कि Banks में रखी आपकी 5 Lakh रुपए तक की ही रकम सेफ मानी जाएगी। इससे पहले ये रकम 1 Lakh रुपए थी। आइये समझते हैं अगर आप इससे ज्यादा पैसे रखेंगे तो क्या होगा?
Bank Rules : क्या है DICGC द्वारा तय लिमिट
Bank खाताधारकों के बारे में सोचते हुए साल 2020 में कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया था। नियम में कहा गया था मुसीबत या डूब रहे Banks के account होल्डर्स को डिपॉजिट इंश्योरेंस का क्लेम तीन महीने यानि 90 दिन के अंदर मिल जायेगा। अगर किसी Bank को दिवालिया या मॉरेटोरियम लगा दिया गया है तो account होल्डर DICGC के नियम के तहत 90 दिन के अंदर अपने 5 Lakh रुपए वापस ले सकेंगे। इसके लिए सरकार ने डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन एक्ट में बदलाव किया है। साल 2020 में सरकार ने डिपॉजिट पर इंश्योरेंस कवरेज को 1 Lakh से बढ़ाकर 5 Lakh रुपए किया था।
सिर्फ इतना पैसा मिलेगा
Bank के नियमों के बारे में बता दें कि किसी भी Bank में इंडिविजुअल के सारे एकाउंट्स को मिलाकर 5 Lakh रुपए की गारंटी होती है। मतलब अगर आपने एक ही Bank में 5 Lakh रुपए की FD करा रखी है उसी account में 3 Lakh रुपए भी सेव कर रखे हैं तो Bank डूबने पर आपको सिर्फ 5 Lakh ही वापस मिलेगा। मतलब, आपके खाते में चाहें जितने भी पैसे हों आपकी सिर्फ 5 Lakh तक ही रकम सेफ मानी जाएगी और उतना ही 5 Lakh आपको वापस मिलगा।
CIBIL Score : अब Zero सिबिल स्कोर पर भी मिलेगा Loan, बस करें ये काम
जानिए कैसे बचा सकते हैं पूरा पैसा?
पिछली रिपोर्ट से मिली जानकारी के तहत पिछले 50 सालों में देश में शायद ही कोई ऐसा Bank होगा जो कि दिवालिया हुआ हो। पर फिर भी आप अलग-अलग Banks में अपना पैसा रखकर पैसा डूबने के रिस्क को कम कर सकते हैं। डिपॉजिट बीमा कवर को 1 Lakh रुपए से बढ़ाकर 5 Lakh रुपए किया गया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आने वाले समय में इसे और बढ़ाया जा सकता है। आपके पैसे की सेफ्टी के लिए Bank अब हर 100 रुपए के डिपॉजिट पर 12 पैसे का प्रीमियम देंगे।