Bank Holidays : इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए छुटि्टयों की लिस्ट 

Bank Holidays : अगर आपको भी नवंबर में बैंक में काम है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाली है आज की इस खबर में मैं आपको बैंक की छुट्टियों के बारे में बताऊंगा नवंबर में काफी त्यौहार है जिसके चलते बैंकों की भी छुट्टी है फटाफट देखिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays : देश के केंद्रीय Bank के द्वारा Bank की Holiday List पहले ही जारी कर दी जाती है। इस November के महीने में शुरूआत से ही Banks में कई छुटि्टयां रही है। अब फिर Bank लगातार 3 दिनों तक रहने वाले है। इसलिए जो भी लोग अपने किसी जरूरी काम से बैक जाने का प्लान कर रहे है उन्हे एक बार यहां छुटि्टयों की List जरूर Cheque कर लेनी चाहिए ताकि उन्हे Bank में ताला लगा न मिले। हालांकि, त्योहारी सीजन खत्म हो चुका है। 15 November 2024 के बाद से खास पर्व इस महीने नहीं है लेकिन फिर भी कुछ राज्यों में Bank Close रहेंगे। जी हां, 15 नवंबर, 16 November और 17 November को कुछ राज्यों में Bank Close रहने के बाद 22 से 24 November तक कुछ राज्यों में लगातार 3 दिनों के लिए Banks की छुट्टी रहेगी।

24 November को Bank में नही होगा कामकाज – Bank Holidays

ये तो आप सब जानते ही होंगे कि सिक्खों के पहले गुरू गुरू नानक देव जी के गुरूपूर्व पर Banks में अवकाश रहेगा। 15 November को श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर Banks Close ही रहेगे। इसके बाद 16 और 17 November को भी कुछ राज्यों में Bank Close रहेंगे। बता दें कि इसके बाद 22 नवंबर, 23 November और 24 November को कुछ जगहों के Bank Close रहेंगे। आइए जानते हैं कि 3 दिन लगातार कहां पर छुट्टी रहेगी?

22 November को किन किन Banks में होगी छुट्टी? – Bank Holidays

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 22 नवंबर, शुक्रवार को ल्हाबाब ड्यूचेन है, जिस कारण सिक्किम में Banks की छुट्टी रहेगी। Banks के अलावा स्कूल और कॉलेज भी Close रहेंगे।

23 November इन शहरों के Bank रहेंगे बंद – Bank Holidays

इसके अलावा, 23 नवंबर, शनिवार को सेंग कुट स्नेम है जिस अवसर पर मेघालय में Banks की छुट्टी रहेगी। सिक्किम में भी Bank Close रहेंगे। दरअसल, 23 November को महीने का चौथा शनिवार है। इस वजह से देशभर के सभी Banks की छुट्टी रहेगी।

Cheque Bounce : चेक बाउन्स होने पर मिलती है ये सजा, जानिए कानून

24 November को कहां होगी Banks की छुट्टी – Bank Holidays

असम की बात करें तो 24 November को लाचित दिवस है जिस अवसर पर असम में सरकारी छुट्टी रहेगी। इसके अलावा दिन रविवार है और साप्ताहिक छुट्टी के कारण देश के सभी Bank Close रहेंगे। इस तरह से सिक्किम में लगातार 3 दिनों के लिए Banks की छुट्टी रहेगी।

ऊपर बताए गए दिनों में किसी भी दिन बेंकों में काम नही होगा तो आपका काम इन दिनों में लटकता ही रहने वाला है। ऐसे में Bank जाकर करवाने वाले काम आप नहीं कर सकेंगे। हालांकि, कैश निकालना हो या किसी को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना हो, ये काम आसानी से आप कर सकते हैं। इसके लिए आपको Bank के खुलने का इंतजार नहीं करना होगा। सिर्फ Cheque या ड्राफ्ट जमा करने के लिए Bank के खुलने का इंतजार करना होगा।

Leave a Comment