Bank Holiday : अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो उसे जल्द से जल्द निपटा ले बैंक की छुट्टियों की दिसंबर की लिस्ट जारी हो चुकी है दिसंबर में कुल 17 दिन बैंक बंद रहेंगे अगर आपका कोई भी काम है तो उसे फटाफट निपटा ले नीचे जानिए बैंक की छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday : नवंबर महीने की शुरूआत त्योहारों के साथ ही थी। जिसकी वजह से स्कूल, कॉलेज और Banks की Holiday रही। इसके अलावा, महीने के दूसरे शनिवार और चौथे रविवार को भी देश भर के सभी Bank Close रहे। इन छुट्टियों का फायदा लोग अपने परिवार के साथ समय बिताने और त्योहारों का आनंद लेने के लिए उठाते हैं। ऐसे में अगर आप किसी काम से Bank जाने की सोच रहे हैं तो छुटि्टयों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।
नवंबर का महीना आधा आ चुका है और अब बात करते हैं Dec.महीने की, तो इस महीने में त्योहारों की संख्या कम है, लेकिन कुछ खास दिन हैं, जिनकी वजह से Banks की Holiday रहेंगी। Dec.में भी कुछ अवसरों के कारण देश के विभिन्न राज्यों में Bank Close रहेंगे। ये दिन राष्ट्रीय या राज्यस्तरीय Holiday हो सकती हैं, जैसे कि साल के अंत की छुट्टियां, विशेष दिवस, या कोई धार्मिक आयोजन।
December में 17 दिन Close रहेंगे बैंक—Bank Holiday
Dec.में कुछ खास अवसर के कारण Banks की छुट्टी रहने वाली है। ये Holiday अलग-अलग वजह और अलग-अलग राज्य व शहरों में रहेगी। Dec.में कुल मिलाकर 17 दिनों के लिए Bank Close रहेंगे। इन छुट्टियों में दूसरा-चौथा शनिवार और रविवार शामिल है। आइए जानते हैं कि Dec.में कब-कब छुट्टी रहेगी?
Dec.में कब-कब Bank Close रहेंगे?—Bank Holiday
1 Dec.2024 को विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) है। इस दिन देश के सभी Bank Close रहेंगे।
3 Dec.2024 को सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व है और इस अवसर पर गोवा में Bank Close रहेंगे।
8 Dec.2024 को रविवार है। साप्ताहिक छुट्टी के कारण सभी Bank Close रहेंगे।
10 Dec.2024 को मानव अधिकार दिवस है। इस अवसर पर देश के सभी Bank Close रहेंगे।
11 Dec.2024 यूनिसेफ जन्मदिन (UNICEF Birthday) के अवसर पर सभी Banks की छुट्टी रहेगी।
14 Dec.2024 दूसरा शनिवार है जिस कारण देश के सभी Banks की छुट्टी रहेगी।
15 Dec.2024 रविवार को सभी Banks की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
18 Dec.2024 को गुरु घासीदास जयंती है। इस अवसर पर चंडीगढ़ में सभी Bank Close रहेंगे।
19 Dec.2024 को गोवा मुक्ति दिवस है। इस कारण गोवा में देश के सभी Bank Close रहेंगे।
22 Dec.2024 रविवार को सभी Banks की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
24 Dec.2024 को गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस और क्रिसमस ईव है। इस अवसर पर मिजोरम, मेघालय, पंजाब और चंडीगढ़ में Banks की छुट्टी रहेगी।
25 Dec.2024 को क्रिसमस है और इस अवसर पर देश के सभी Bank Close रहेंगे।
26 Dec.2024 को बॉक्सिंग डे और क्वंजा है। इस अवसर पर देश के सभी Bank Close रहेंगे।
28 Dec.2024 चौथा शनिवार है और देश के सभी Bank Close रहेंगे।
29 Dec.2024 रविवार को देश के सभी Banks की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
30 Dec.2024 को तमु लोसर है और इस अवसर पर सिक्किम में Bank Close रहेंगे।
31 Dec.2024 रो नववर्ष की पूर्वसंध्या (New Year’s Eve) है और इस अवसर पर मिजोरम में सभी Bank Close रहेंगे।