Bank Facility : लोन से कहीं बेहतर है ये तरीका, जानिए क्या है बैंक की ये सुविधा

Bank Facility : जब लोगों को पैसों की जरूरत पड़ती है तो लोग लोन की तरफ भागते हैं लोगों को पर्सनल लोन लेना सबसे अच्छा ऑप्शन लगता है लेकिन आज की इस खबर में हम आपको पर्सनल लोन से भी बढ़िया एक ऑप्शन के बारे में बताएंगे आप पर्सनल लोन की बजाय इस सुविधा का लाभ उठाकर ज्यादा फायदा ले सकते हैं नीचे जाने डिटेल में

Bank Facility : आज के महंगाई के जमाने में आम आदमी को खर्चे की चिंता सताती रहती है। कई बार खर्चा इतना ज्यादा हो जाता है या फिर एमेरजंसी में पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो लोग या तो अपने करीबी लोगों से पैसों का इंतजाम करते है या फिर Loan का सहारा लेते है। लेकिन आज कल सगे संबंधियों से पैसे मिल पाना बेहद मुश्किल है। इसलिए अगर आप Personal Loan की ओर रूख करते है तो उससे पहले हम आपको एक ऐसी सुविधा के बारे में बताने वाले है जिससे कि आपको Personal Loan से ज्यादा फायदा मिलने वाला है।

Personal Loan में तो आपको इसपर आपको ज्यादा इंटरेस्ट देना पड़ता है। यह भले उस समय आपकी जरूरत को पूरा कर देते हैं, लेकिन आपके ऊपर एक एक्स्ट्रा बोझ बढ़ जाता है। ऐसे में आप Personal Loan की जगह पर Over Draft का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

सबसे पहले जान लें क्या है ओवरड्राफ्ट ?, ( Bank Facility )

ये तो आप जानते ही है कि लगभग सभी प्राइवेट और सरकारी Bank अपने कस्टमर को Over Draft की सुविधा देते हैं। बता दें कि Bank आपके करंट अकाउंट, सैलरी Account और फिक्स्ड डिपॉजिट पर Over Draft ऑफर करते हैं। इसके तहत कस्टमर्स अपनी जरूरत के हिसाब से कैश का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर स्पष्ट शब्दों में कहें तो Over Draft भी एक तरह का Loan है, जो आपके Account से जुड़ा रहता है। आपको बता दें कि कई Bank आपको अपने शेयर, बॉन्ड और इंश्योरेंस पॉलिसी के बदले भी Over Draft की सुविधा देते हैं। इसके तहत आप जरूरत पड़ने पर आप पैसे ले सकते हैं और बाद में इसे वापस कर सकते हैं।

Over Draft लेने से पहले जान लें क्या है सही तरीका ( Bank Facility )

अब काफी लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर ये सुविधा कौन और कैसे ले सकता है। सबसे पहला सवाल है कि यह सुविधा किसको मिल सकती है। बता दें कि Bank कुछ कस्टमर को पहले से ही Over Draft की सुविधा देती है। वहीं कुछ कस्टमर्स को इसके लिए बाद में Bank से परमिशन लेनी होती है। इसके लिए आप Bank के ऑनलाइन पोर्टल या ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं या Bank में अप्लाई कर सकते हैं।

Bank Holidays : इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए छुटि्टयों की लिस्ट 

दो Option में आता है ओवरड्राफ्ट ( Bank Facility )

अगर आप Over Draft लेने का सोच रहे है तो सबसे पहले आपको बता दें कि Over Draft सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड दो Option में आता है और कुछ Bank इसके लिए प्रोसेसिंग फीस भी लेते हैं। सिक्योर्ड Over Draft की बात करें तो इसके लिए कस्टमर को सिक्योरिटी के लिए अपने शेयर, बॉन्ड, एफडी, घर, इंश्योरेंस पॉलिसी को रखना पड़ता है। वहीं अगर अनसिक्योर्ड Over Draft की बात करें तो यह सुविधा उस समय काम आती है, जब आपके पास ऊपर बताए गए कोई Option न हो और आपको पैसे की जरूरत हो। ऐसी में आप सिक्योरिटी के बिना भी Bank से पैसा लिया जा सकता है। अगर आप इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपने Bank से पता कर सकते हैं।

Leave a Comment