Audi New Car : हाल ही में एक नई अपडेट सामने आई है की ऑडी Q7 को लॉन्च करने वाली है इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है ऑडी की यह कर मार्केट में तहलका मचाने वाली है इसमें तगड़े फीचर मिलने वाले हैं अगर आप भी इसके बारे में पूरी डिटेल जानना चाहते हैं तो नीचे पढ़िए
Audi New Car : इंडियन मार्केट में एक और न्यू Car Launch होने को तैयार हुई है. जर्मन की लग्जरी Car मैन्युफैक्चरिंग Company Audi बहुत जल्द एक और Car लेकर आने वाली है. Company ने इस Car की Booking को भी शुरू कर दिया है. इसी महीने के अंत में Company Audi Q7 को Launch करेगी. इसके लिए Company ने Booking भी शुरू कर रखी हैं. न्यू Audi Q7 को Audi india की वेबसाइट या ‘myAudi connect’ एप्लीकेशन के जरिए 2,00,000 रुपए की आरंभिक Booking राशि पर Boook किया जा सकता है.
इस दिन Launch होगी ये Car
न्यू Audi Q7 को औरंगाबाद में स्थित SAWIPL प्लांट में स्थानीय रूप से असेम्बल किया गया है और इसे भारत में 28 नवंबर, 2024 को Launch किया जाएगा. 340 HP की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाले दमदार 3.0 लीटर वी6 टीएफएसआई इंजन के साथ, न्यू Audi Q7 सिर्फ 5.6 सेकंड में 0 से 100 KM\H की speed पकड़ सकती है और इसकी टॉप speed 250 KM\H है.–Audi New Car
मिल सकते हैं नए फीचर्स
Audi india के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने बोला है कि Audi Q7 हमेशा से हमारा सबसे आइकॉनिक प्रोडक्ट रहती आई है और इसे सेलिब्रिटीज समेत सारे लक्षित ग्रुप ने बहुत ज्यादा पसंद किया है. न्यू Audi Q7 के साथ हम ज्यादा खूबियाँ लेकर आ हुए हैं, जैसे कि बिल्कुल न्यू एक्सटीरियर डिजाइन और न्यू आकर्षक लाइट्स. हमने औरंगाबाद के अपने ग्रुप प्लांट में न्यू Audi Q7 को स्थानीय आधार पर असेम्बल करना Start कर दिया है और हम इसे 28 नवंबर, 2024 को Launch करने के लिये पूरी तरह तयार हैं.–Audi New Car
Car Mileage Tips : इतनी स्पीड पर चलाएं कार, मिलती है बढ़िया माईलेज
₹2 लाख की राशि से बुकिंग
न्यू Audi Q7 पांच अलग Colours में उपलब्ध होगी. इसमें साखिर गोल्ड, वैटोमो ब्लू, मायथोस ब्लैक, समुराई ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट जैसे Clour शामिल हैं. इसके अलावा इंटीरियर में Colours के दो विकल्प होंगे. इसमें सेडर ब्राउन और साइगा बेज भी है. ग्राहक Audi india की वेबसाइट और ‘myAudi connect’ ऐप के माध्यम से Audi Q7 की ऑनलाइन Booking कर सकते हैं.–Audi New Car