6th Gen Fighter Jet: दुनिया में छठी पीढ़ी के फाइटर जेट्स को लेकर जबरदस्त होड़ मची है। अमेरिका, चीन और यूरोपीय देश लगातार अपने 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट्स का प्रचार कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, एक भारतीय अधिकारी ने इस पूरे हाइप पर बड़ा बयान दिया है।
भारत की एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी यानी ADA के अधिकारी का कहना है कि 6th जेनरेशन फाइटर जेट को जरूरत से ज्यादा हाइप किया जा रहा है। असलियत में ये उतने एडवांस नहीं हैं, जितना प्रचार किया जा रहा है।
अधिकारी ने साफ कहा है कि भारत का अपना एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट यानी AMCA, दुनिया के 6th जेनरेशन फाइटर जेट्स को टक्कर देगा। इसमें वो सभी फीचर्स होंगे, जो अमेरिका और चीन अपने फाइटर जेट्स में दिखा रहे हैं।
AMCA भारत का 5.5 जेनरेशन फाइटर जेट है, जो साल 2028 तक अपनी पहली उड़ान भरेगा। और सबसे खास बात… इसमें भी सेलेक्टिव 6th जेनरेशन फीचर्स शामिल किए जाएंगे।
अधिकारी ने कहा कि अमेरिका और चीन लंबी दूरी के हथियार और एडवांस इंजन टेक्नोलॉजी का वादा तो कर रहे हैं, लेकिन असल में वह खुद फंस चुके हैं।
अब बात करते हैं 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट के सबसे अहम फीचर की यानि Variable Cycle Engine यानी VCE। ये इंजन एयरफ्लो को एडजस्ट करता है, जिससे अटैक रेंज 30% तक बढ़ जाती है और थर्मल मैनेजमेंट भी जबरदस्त हो जाता है।
लेकिन सच्चाई ये है कि न अमेरिका और न चीन, कोई भी VCE को अभी तक टेस्ट तक नहीं कर सका है।
अमेरिका अभी XA-100 इंजन की टेस्टिंग कर रहा है… और चीन अभी भी अपने J-20 फाइटर के इंजन WS-15 में ही उलझा हुआ है। ऐसे में 6th जेनरेशन का दावा करना सिर्फ दिखावा है।
Hisar Airport: 14 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, सीएम नायब सैनी ने दी जानकारी
अब जरा सोचिए, भारत का AMCA 2028 तक उड़ान भरने लगेगा और उसमें वही सारे फीचर्स होंगे, जिनका दूसरे देश अभी सिर्फ सपना देख रहे हैं।
यूरोप भी इस रेस में पीछे नहीं है। ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और स्पेन मिलकर 6th जेनरेशन फाइटर जेट बना रहे हैं। लेकिन भारतीय अधिकारी का दावा है – कोई भी इन देशों का एयरक्राफ्ट, AMCA जितना एडवांस नहीं होगा।
AMCA 27 टन वजन के साथ उड़ान भरने में सक्षम होगा, इसमें एडवांस डेटा फ्यूजन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI जैसी तकनीकें होंगी, जो दूसरे देशों के प्लान में भी अभी काफी पीछे हैं।