Aadhaar Card : फ्री में अपना आधार करें अपडेट, जानिए प्रोसैस

Aadhaar Card : अगर आप भी एक भारतीय नागरिक है तो आपका आधार कार्ड तो जरूर बना होगा लेकिन अधिकतर लोगो के आधार में कुछ न कुछ गलती होती ही है ओर कुछ लोगो को आधार अपडेट भी करवाना होता है आप अपना आधार फ्री में अपडेट कर सकते है इसकी डेडलाइन नजदीक आ गई है, नीचे जानिए प्रोसैस…

Aadhaar Card : आपका Aadhar Card एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज है। वर्तमान में इसे अपने राशन कार्ड, पैन कार्ड और कुछ अन्‍य दस्‍तावेजों और अकाउंट के साथ लिंक करना भी अनिवार्य हो गया है। ये एक ऐसा दत्वोज है जो आपको स्कूल- कॉलेज में दाखिला, बैंक अकाउंट ओपन करने या फिर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए खासतौर पर अनिवार्य चाहिए होता है। Aadhar Card के बिना कई काम को करना मुमकिन नहीं होता है।
ऐसे में जरूरी है कि आपकी जानकारी के साथ Aadhar Card Update रहे। अगर नाम में कोई गलत है या फिर शादी के बाद सरनेम बदल लिया है तो उसे Aadhar Card पर Update जरूर करा लें। Aadhar में अगर घर का पता गलत है या फिर उसे Update नहीं कराया है तो ये काम भी जल्द से जल्द करा लें। ये सब काम कराने बेहद अनिवार्य है।

Aadhaar Card : कब तक Free में करा सकते हे अपडेट?

UIDAI यानि कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुताबिक आप अपने Aadhar Card को मुफ्त में Update करा सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए 14 दिसंबर आखिरी तारीख है। इसके बाद Aadhar में नाम, पता और जन्मतिथि जैसी जानकारी को बदलने या Update करने के लिए आपको भुगतान करना होगा।

कहां करवा सकते है Free में Aadhaar Update?

बता दें कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुताबिक Aadhar Card में नाम, पता और जन्मतिथि को मुफ्त में बदलने के लिए आपको Online प्रोसेस अपनाना होगा। इसके लिए आपको myAadhaar Portal वेबसाइट पर जाना होगा। चाहें तो आप myAadhaar ऐप को भी फोन में डाउनलोड कर Aadhar Free में Update कर सकते हैं। नजदीकी Aadhar Card केंद्र सेंटर में जाकर अगर आप Aadhar Update करवाएंगे तो आपको 50 से 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

ऐसेस कराए आसानी से Aadhar Card Update

अगर आपका Aadhar 10 साल पुराना है और आपने इस अवधि में शहर या अपना पता बदल लिया है तो आपको कुछ चीजों में परेशानी हो सकती है। इसीलिए आपको तुरंत अपना Aadhar Update करना चाहिए। Aadhar Update आप Online और ऑफलाइन, दोनों तरह से कर सकते हैं।

Online Aadhar Update करने के लिए आपको सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद यहां आपको अपनी जानकारी Update करने का विकल्प दिख जाएगा। पूरा प्रोसेस फॉलो करने के बाद कुछ डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे, जिसके बाद आपका Aadhar Update हो जाएगा। अगर आप Online Update नहीं करना चाहते हैं तो आप Aadhar सेंटर में जाकर भी ये कर सकते हैं। हालांकि, आपको इसके लिए 50 रुपये की फीस देनी होगी।

RBI Rules : बैंक अकाउंट में इतना पैसा रखना है जरूरी, जानिए Rules

Aadhar Card में पता कैसे बदलें?

  • Aadhar में पता Update करने के लिए myAadhaar वेबसाइट पर जाएं।
  • Aadhar से लिंक्ड मोबाइल नंबर को एंटर करें।
  • रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे एंटर करने के बाद आगे बढ़ें।
  • साइट पर लॉगिन के बाद Aadhar Update सेक्शन पर जाएं।
  • यहां नाम, पता और जन्मतिथि समेत अन्य जानकारी को Update करने का ऑप्शन शो होगा।
  • पता बदलें के लिए Address ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Address Proof के लिए दस्तावेज जमा करें और आगे बढ़ें।
  • पता बदलने के फॉर्म को भरने के बाद सब्मिट बटन दबा दें।

अगर आपने ये प्रोसेस फॉलो कर लिया है तो इस तरह से कुछ ही दिनों में अपडेटेड Aadhar Card मिल जाएगा। वेबसाइट के जरिए आप Aadhar की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्रोसेस को आप नाम और जन्मतिथि बदलने या Update करने के लिए अपना सकते हैं। बस इसके लिए आपको उस ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा और उससे संबंधित दस्तावेज को जमा करना होगा।

Leave a Comment