Public Holiday : कल इन राज्यो में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, स्कूल, कॉलेज व दफ्तर रहेंगे बंद

Public Holiday : कल कई राज्य में चुनाव होने हैं इसी को देखते हुए सरकार ने 20 नवंबर को स्कूलों की छुट्टी कर दी है यह इन 6 राज्यों में बंद रहेंगे सरकार ने सार्वजनिक काश की घोषणा करी है आईए जानते हैं पूरी डिटेल

Public Holiday : झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों में 20 November को Election होने हैं। ऐसे में यहां की राज्य सरकारों ने इस दिन सार्वजनिक छुट्टी देने की घोषणा कर दी है। जिसके बाद 20 November को इन राज्यों में स्कूल, कॉलेज, बैंक, पोस्ट ऑफिस समेत कई सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे, ताकि नागरिक अपने मतदान अधिकार का स्वतंत्र रूप से उपयोग कर सकें।

आपको बता दें कि 20 November को झारखंड में 38 विधानसभा सीटों और महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसीलिए राज्य सरकारों का ये फैसला लोगों को मतदान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हुआ है। इस निर्णय के बाद माना जा रहा है कि ज्यादा संख्या में लोग इन राज्यों में Vote करने पहुंचेंगे।

सार्वजनिक छुट्टी की घोषणाPublic Holiday

झारखंड और महाराष्ट्र के अलावा 20 November को यूपी की 9, पंजाब की 4, केरल और उत्तराखंड की 1-1 सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ संसदीय सीट समेत 15 विधानसभा सीटों पर 20 November को उपElection होने जा रहे हैं। आपको बता दें कि सभी राज्यों में मतों की गिनती 23 November के दिन होगी।

दूसरे चरण के लिए VotingPublic Holiday

झारखंड में दूसरे चरण के लिए 20 November को Voting होने जा रही है। Election आयोग के मुताबिक यहां दूसरे चरण में 12 जिलों के Total 528 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगे जिनकी किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा। इस Election में Total 1 करोड़ 23 लाख 90 हजार 667 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

JIO New Plan : जिओ ने पेश किया धमाकेदार रिचार्ज प्लान, मिलेगा ये फायदा

महाराष्ट्र में इस बार 28 % ज्यादा उम्मीदवार

महाराष्ट्र में 20 November को एक ही चरण में 288 सीटों पर मतदान होगा। जिसमें की Total 4,140 उम्मीदवार मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक 2019 में विधानसभा Election लड़ने वाले 3,239 उम्मीदवारों से 28 फीसदी अधिक है।

Leave a Comment