Forbidden Places : भारत की इन खूबसूरत जगहो पर नहीं जा सकते लोग, जानिए क्यों ?

Forbidden Places : आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे भारत में कुछ ऐसी खूबसूरत जगह है जिसको आप सिर्फ देख सकते हैं लेकिन वहां जा नहीं सकते चाहे आपके पास कितना भी पैसा हो भारत की इन जगहों पर आम लोगों को जानने की इजाजत नहीं है नीचे जानिए पूरी डिटेल

Forbidden Places : आज हम आपको बताने जा रहें है इंडिया की 5 सबसे शानदार जगहों के बारे में जो बहुत ही शानदार है। अपको वो डायलॉग तो याद होगा, ‘पैसा सबकुछ खरीद सकता है…’ लेकिन ये कहावत हर जगह सही हो ये जरूरी नहीं। इंडिया में कोई भी नागर‍िक वैसे तो क‍िसी भी राज्‍या या शहर में आजादी से घूम सकता है।

हमारे भरत में आज भी कुछ ऐसी Place हैं, जहां आप चाहकर भी नहीं जा सकते। आपकी जेब में चाहे क‍ितना भी पैसा हो, लेकिन आपको इंड‍िया की इन 5 जगहों पर एंट्री नहीं म‍िलने वाली। आइए जानते है इनके बारे में…

नॉर्थ सेंट‍िनल आइलैंड, अंडमान – Forbidden Places

वैसे तो अंडमान इंडिया का वो ह‍िस्‍सा है, ज‍िसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। लेकिन अंडमान-न‍िकोबार आइलैंड के नॉर्थ सेंट‍िनल आइलैंड पर एक टूर‍िस्‍ट के तौर पर आप नहीं जा सकते। दरअसल आदिवाली जनजाति संरक्षण अध‍िन‍ियम 1956 के अनुसार इस आइलैंड को टूर‍िस्‍ट के ल‍िए न‍िष‍िध क‍िया है। यहां सेंट‍िनली जनजाति की आबादी 50 से 150 के बीच है।

अक्‍साई चीन, लद्दाख –Forbidden Places

गर्मियों में बाइक पर दोस्‍तों के ग्रुप के साथ लद्दाख का ट्र‍िप जैसे हर क‍िसी की बकेट ल‍िस्‍ट में शाम‍िल होता है। लेकिन अक्‍साई China जम्‍मू-कश्‍मीर में लद्दाख का वो ह‍िस्‍सा है, ज‍िस पर China ने अपना कब्‍जा कर ल‍िया है। ये इलाका प्राChina नमक झीलों, घाट‍ियों, नमक के मैदानों और काराकश नदी के मनोरम दृश्‍यों से सजा है। लेकिन यहां Indian जा नहीं सकते।

JIO New Plan : जिओ ने पेश किया धमाकेदार रिचार्ज प्लान, मिलेगा ये फायदा

पैंगोंग त्‍सो का ऊपरी भाग, लद्दाख – Forbidden Places

China ने एक और बेहद शानदार जगह ह‍िंदुस्‍तान से हथिया रखी है। पैंगोंग त्‍सो इंडिया का एक प्रस‍िद्ध पर्यटन स्‍थल है लेकिन इसके ऊपर ह‍िस्‍से में अब Indian नहीं जा सकते। दरअसल इस झील का 50 प्रतिश‍त ह‍िस्‍सा China के कब्‍जे में आता है।

बैरने आइलैंड, अंडमान – Forbidden Places

इंडिया एक प्राकृतिक रूप से संपन्न देश है, जहां आपको हर मौसम, हर तरह की प्राकृतिक सुंदरता देखने को म‍िलेगी। क्‍या आप जानते हैं कि इंडिया में एक ज्‍वालामुखी द्वीप भी है। बैरेन द्वीप इंडिया का एकमात्र कंफर्म ज्‍वालामुखी है। इसे आप जहाज से दूर से तो देख सकते हैं, लेकिन आप इस आइलैंड पर जा नहीं सकते।

चोलामू लेक, स‍िक्‍क‍िम – Forbidden Places

स‍िक्‍क‍िम इंडिया के पूर्व में बसा एक शानदार राज्‍य है। चोलामू लेक या कहें त्‍सो ल्‍हामो झील के नाम से प्रस‍िद्ध ये झील Duniya की सबसे ऊंची झीलों में से एक है। लेकिन यहां भी आम लोगों के जाने की मनाही है।

Leave a Comment