Haryana Weather : प्रदूषण के कारण हरियाणा के कई इलाकों में पाबंदियां लगाई गई है हरियाणा के इन 6 शहरों में हवा बेहद ही खराब हो गई है नीचे जानिए हरियाणा के मौसम का हाल
Haryana Weather : Pollution के कारण Haryana के छह शहरों में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। इनमें जींद 388, फरीदाबाद 367, फतेहाबाद 376, कैथल 341, नारनौल 330 और Rohtakk 304 शामिल हैं।
Haryana के अधिकतर हिस्से में Air Pollution danger level पर पहुंच गया है। ज्यादातर area में जहरीली धुंध की मोटी परत छा गई है और रातभर घने कोहरे के कारण कुछ जगहों पर दृश्यता गिरकर 50 मीटर तक आ गई। सोमवार को गुरुग्राम व बहादुरगढ़ में इस सीजन पहली बार Air गुणवत्ता सूचकांक 445 का आंकड़ा पार कर गया।
हालांकि रोहतक में कई दिनों बाद Pollution से थोड़ी राहत मिली है। मंगलवार सुबह AQI 171 दर्ज किया गया। सुबह से सूर्य के दर्शन होने लगे थे लेकिन आठ बजे के बाद फिर Pollution स्तर बिगड़ने लगा और धुंध व स्मॉग ने घेरा बनाना शुरू कर दिया। दृश्यता भी कम होने लगी।-Haryana Weather
झज्जर में कोहरे और स्मॉग से मिली राहत, तेज हवाओं ने कंपकंपाया
झज्जर में दो दिन पड़े कोहरे और स्मॉग से मंगलवार को लोगों को राहत मिली। अल सुबह से ही Mausam साफ हैं। कोहरा और स्मॉग नहीं हैं। लोगों को Pollution से कुछ राहत मिली हुई हैं। 10 से 15 KM प्रति घंटे के हिसाब से तेज हवाओं ने कोहरे और स्मॉग कप धो डाला, लेकिन लोगों को सर्दी का अहसास करवा दिया। आज सीजन की पहली कंपकंपाने वाली ठण्ड पड़ी। वहीं सुबह से सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए हैं।-Haryana Weather
IRCTC News : रेलवे ने कैंसिल की इतनी ट्रेनें, सफर करने से पहले जरूर चेक करें लिस्ट
खुले School, प्रशासन के आदेश का नहीं हुआ पालन
झज्जर में 12वीं कक्षा तक सभी राजकीय और प्राइवेट स्कूलों में भौतिक कक्षाएं नहीं लगेगी। यह आदेश 23 नवंबर/आगामी आदेश तक जारी रहेंगे। ऑनलाइन कक्षाएं लगेगी। इससे पहले प्रशासन ने पांचवी तक छुट्टी के आदेश जारी किए थे, लेकिन देर रात इसे बढ़ाकर बारहवीं तक कर दिया गया हैं। वहीं मंगलवार को सभी School में प्राइमरी तक छुट्टी रही, लेकिन बाकी कक्षाओं के बच्चे School जाते हुए नजर आए। सरकारी School में छुट्टी रही, लेकिन निजी स्कूलों में बच्चों को बुलाया हुआ था।-Haryana Weather
IRCTC News : रेलवे ने कैंसिल की इतनी ट्रेनें, सफर करने से पहले जरूर चेक करें लिस्ट
भिवानी में Air में कम हुई स्मॉग, ठिठुरन ने बढ़ाई मुश्किल
भिवानी में ग्रेप चार के आदेशों के बाद निर्माण सहित कई विकास कार्यों पर भी पाबंदी लग गई है। ऐसे में मंगलवार को जिले की आबोहवा में थोड़ा सुधार आया। सोमवार को जिले में AQI 429 तक पहुंच गया था, लेकिन मंगलवार सुबह 11 बजे तक AQI 234 दर्ज किया गया। हालांकि दोपहर तीन बजे बाद AQI बढ़ जाता है। वहीं Mausam में स्मॉग कम और ठिठुरन अधिक बनी रही। सोमवार रात भर जिला प्रशासन द्वारा मशीनों से मुख्य रास्तों पर पानी का छिड़काव भी कराया गया। हालांकि पहली से पांचवीं तक School भी बंद रहे, जबकि छठी से 12वीं तक के विद्यार्थी ठिठुरते हुए सुबह School पहुंचे। दृश्यता भी 50 मीटर तक बनी रही। स्मॉग का असर भी काफी कम बना वहीं हल्की धूप भी खिली। Mausam विशेषज्ञों के अनुसार इस समय AQI में लगातार उतार चढ़ाव आ रहा है। ऐसा Mausam बच्चों और बुजुर्गों के साथ सभी जीवों के लिए बेहद खतरनाक बना है।-Haryana Weather