सफीदों का सरला गर्ल्स कॉलेज जहां हरियाणा ही नहीं अलग अलग राज्यों से भी लड़कियां पढ़ाई करने आती है, इस रोड पर अक्सर लड़कियों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन पिछले कुछ समय से मेन बाजार से लेकर गर्ल्स कॉलेज रोड पर अक्सर कुछ युवा बिना साइलेंसर, बड़े बड़े हॉर्न लगाकर और कुछ बाइक सवार युवा बिना नंबर प्लेट की बाइकों से जारी मारते हुए दिखते हैं। ऐसे मे धीरे धीरे ये रोड मनचलों का रोड बनता जा रहा है। सुबह और छुट्टी के वक्त अक्सर युवा इस रोड पर ऐसी बाइकों से जारी मारते हुए दिखाई देते हैं। जिससे छात्राएं असहज महसूस करती है। कुछ युवा बहुत ही तेज गति से बाईक चलते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है।
ऐसे मे लड़कियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठता है। जहां सफीदों एक और विकास के रास्ते पर अग्रसर है वहीं प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए, ताकि लड़कियों की सुरक्षा पुख्ता की जा सके। बता दें, बिना नंबर प्लेट की बाइक, बड़े बड़े हॉर्न और बिना साइलेंसर की बाईक पूरी तरह गैर कानूनी है। लेकिन फिर भी कुछ मनचलों को न तो प्रशासन का खौफ है और न ही प्रशासन का ध्यान इस और। शहर के विकास के लिए नागरिकों की सुरक्षा बहुत ही अहम होती है।
Gaza Genocide: Israeli Strike Hits Catholic Church, Killing Elderly Worshippers, Injuring Priest