Car Mileage Tips : अगर आप भी कार चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ज्यादा काम की साबित होने वाली है आज कि ईस खबर में मैं आपको कुछ ऐसी टिप्स दूंगा जिनसे आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा क्या आप जानते हैं कि कार की किस स्पीड पर आपको ज्यादा माइलेज मिलती है नीचे जानिए कार की यह टिप्स–
Car Mileage Tips : गाड़ी खरीदते वक्त हर व्यक्ति उसकी Mileage के बारे में पहले जानकारी जरूर हासिल करता है। गाड़ी की Mileage ही ग्राहकों को डिजाइन और कीमत के बाद आकर्षित करती है। गाड़ी की Mileage का बढिया होना ही गाड़ी चालक के लिए सही रहता है खासकर उनके लिए जो कि रोज ऑफिस जाने के लिए अपनी गाड़ी का इस्तेमाल करते है। अब बता दें कि गाड़ी की Mileage बढ़ाने के लिए Car की Speed और गियर सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक हैं। Car की Speed का उसके Mileage पर बहुत असर पड़ता है।
अधिकतर लोगों का मानना है कि Car को धीमे चलाने से ज्यादा Mileage मिलती है, जबकि ज्यादा Speed में Mileage तेजी से गिरता ही है। लेकिन यह पूरा सच भी नहीं है, क्योंकि Car का Mileage उसकी Speed और गियरबॉक्स के तालमेल पर निर्भर करता है। अगर आप भी अपनी Car के कम Mileage से परेशान हैं तो हम आपको इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। आइए नीचे खबर में जान लें कैसे बढ़ सकती है गाड़ी की माइलेज…
Mileage के लिए जान लें क्या करें—Car Mileage Tips
गाड़ी चालक को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि Engine का RPM 1500 से 2000 के बीच रहना चाइए और इसका पता आप केबिन में डैशबोर्ड पर लगे RPM मीटर से कर सकते हैं। आपको इससे Engine पर पड़ने वाले प्रेशर की जानकारी मिलती है, यानि कि अधिक आरपीएम पर Engine को अधिक काम करना पड़ेगा। अब ये स्वाभाविक सी बात है कि शहर के अंदर ड्राइव करने पर Car में कम Mileage मिलता है, इसलिए Car को शहर में ड्राइविंग के दौरान सेकेंड गियर में चलाना ज्यादा फायदेमंद होता है। इसे आपके ईंधन की बचत होगी।
Speed के अनुसार गियर का इस्तेमाल—Car Mileage Tips
गाड़ी की Speed के अनुसार अगर सही गियर की बात करें तो आपको 0 से 20 KM. की Speed पर 1st गियर, 20 से 30 KM. की Speed पर 2nd गियर, 30 से 50 KM. की Speed पर 3rd गियर, 50 से 70 KM. की Speed पर 4th गियर, 70 KM. से अधिक Speed 5th गियर और यदि 6th गियर है तो आप 100 KM. तक की Speed पर जा सकते हैं।
क्या कहते है एक्सपर्ट्स—Car Mileage Tips
गाड़ी की Mileage को बढ़ाने के बारे में एक्सपर्ट ने भी अपनी राय दी है। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के अनुसार 70-100 kmpl की Speed Car अपना सबसे बेहतरीन Mileage देती है। लेकिन इस शर्त ये है कि इतनी Speed पर Car का टॉप गियर में होना बेहद जरूर है। लेकिन ऐसा कर पाना शहर के ट्रैफिक में बहुत मुश्किल होता है।
Delhi Flats : Delhi वालों की हुई मौज, DDA दे रहा है सस्ते Flat
इसे समझें—Car Mileage Tips
गाड़ी की Speed अगर कम होने पर भी गाड़ी कम Mileage दे तो बहुत से लोग इससे हैरान रह जाते हैं। क्योंकि जब आप टॉप गियर में कम गति से Car चलाते हैं तो Engine को अधिक मेहनत करनी पड़ती है, जिससे फ्यूल की खपत ज्यादा होती है जिससे Mileage कम होता है, जबकि निचले गियर में अधिक Speed के कारण भी Engine पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिससे Mileage कम हो जाता है।