New Traffic Rules : मोटरसाइकिल वालों सावधान, अब कटेगा 25 हजार का चालान

New Traffic Rules : अगर आप भी मोटरसाइकिल या टू व्हीलर वाहन चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की होने वाली है हाल ही में ट्रैफिक के नियमों में कुछ बदलाव हुआ है अगर आपने इन नियमों को तोड़ा तो आपका 25000 का चालान कट सकता है नीचे जाने डिटेल में

New Traffic Rules : पुलिस उन गाड़ियों पर तगड़ा चालान काट रही है जिन गाड़ियों में किसी तरह का मॉडिफिकेशन किया गया है। ऐसी Bikes दूर से ही पहचान में आ जाती हैं। आपको बता दें कि, कई ट्रैफिक नियम में चालान को बढ़ाकर 25 हजार तक कर दिया गया है। साथ ही, Driving Licence कैंसिल करने और सजा का भी प्रावधान है। ऐसे में आपने भी अपनी Bike में किसी तरह का मॉडिफिकेशन कराया है, तब आपको अलर्ट रहने की जरूरत है।

  1. टू-व्हीलर मॉडिफाई करने पर चालान-

अगर आपने अपने टू-व्हीलर यानी Bike या स्कूटर में मॉडिफिकेशन कराया है तो आपको सतर्क होने की जरूरत है। पुलिस मॉडिफाइड Bikes को पकड़ कर उसका चालान कर रही है। New Traffic Rules के तहत किसी भी Vhicle में कराए जाने वाला मॉडिफिकेशन गैर कानूनी होती है। इसके लिए आपसे जुर्माना ले सकते है। Bike को सीज भी किया जा सकता है।

  1. मॉडिफाई silencer पर चालान-

कई लोग अपनी Bike के silencer को भी मॉडिफाई करा देते हैं। अक्सर रॉयल एनफील्ड बुलेट के यूज करने वाले silencer का क्रेज ज्यादा देखा गया है। लोग Bike में ऐसा silencer लगवा लेते हैं जो तेज आवाज करता या फिर इसमें से पटाखे छूटते हैं।

इस तरह के silencer का यूज करने पर Traffic Police आपको पकड़ लेगी और आपका चालान कर देगी। इन silencer को ध्वनि प्रदूषण में काउंट किया जाता है।

DDA Flat Rates Down : खुशखबरी ! दिल्ली में सस्ते हुए फ्लैट, जानिए कीमत

  1. फैंसी Number Plate पर चालान-
  • मोटर Vhicle अधिनियम के मुताबिक, वाहनों में फैंसी Number Plate का यूज करना गैर-कानूनी है।
  • सरकार ने Number Plate के लिए एक स्टाइल शीट तय की हुई है।
  • इसके तहत, Number Plate पर सभी डिजिट साफ दिख रहे हों और उन्हें फैंसी तरीके से न लिखा गया हो।
  • हमेशा आरटीओ द्वारा प्रमाणित Number Plate का यूज करें। कई लोग Number Plate में आड़े-टेड़े शब्दों का यूज करते हैं।

Leave a Comment