हरियाणा के नूंह के शुभम ने रचा इतिहास, RIMC में हुआ चयन

हरियाणा के नूंह जिले के होनहार छात्र शुभम ने राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC), देहरादून में चयनित होकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। देशभर में कठिन मानी जाने वाली इस परीक्षा में हरियाणा से हर साल सिर्फ एक ही छात्र का चयन होता है, और इस बार यह गौरव शुभम को प्राप्त हुआ है। शुभम नूंह पुलिस लाइन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल का छात्र है, और उसकी इस सफलता से पूरे जिले में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

शुभम ने राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) देहरादून में चयनित होकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की

शुभम की इस उपलब्धि के पीछे उसकी अथक मेहनत और माता-पिता व शिक्षकों का अमूल्य सहयोग रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य बलवंत बिश्नोई ने बताया कि शुभम पिछले दो वर्षों से इस परीक्षा की तैयारी कर रहा था। जून 2024 में आयोजित परीक्षा में उसने पूरे भारत में 19वीं रैंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा साबित की।

शुभम की माता, जगवंती, नूंह एसपी ऑफिस में कार्यरत हैं, और बेटे की इस सफलता से पूरा परिवार गौरवान्वित है।

जिले में जश्न, प्रशासन ने दी बधाई

नूंह जिले के एसपी विजय प्रताप ने शुभम को इस ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी और उसके माता-पिता व शिक्षकों को भी इस उपलब्धि का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि यह न केवल शुभम बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने स्कूल प्रशासन से आग्रह किया कि वे आगे भी छात्रों को इस तरह की प्रतिष्ठित परीक्षाओं के लिए तैयार करने हेतु प्रेरित करें।

सूरजकुंड मेला 2025 कल 7 फरवरी से शुरु, जानें इस बार क्या रहेगा खास

Leave a Comment

Notifications Powered By Aplu