OYO Hotel Rules : Oyo में जाने वाले अनमैरिड कपल इस बात से बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं कि कहीं वह होटल में जाए और पीछे से पुलिस उन्हें परेशान ना करें इस बात से काफी लोग डरे होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपल के पास एक ऐसा अधिकार भी होता है जिसके चलते पुलिस आपको तंग नहीं कर पाएगी फटाफट जानिए आपके काम की बातें
OYO Hotel Rules : OYO Hotels में ठहरने का क्रेज आजकल बड़े शहरों में काफी बढ़ रहा है। हालांकि अनेक लोग इनमें जाने से कतराते भी हैं। प्रेमी जोड़े भी इन Hotels में ठहर सकते हैं। लेकिन अपने अधिकारों के बारे में जानकारी न होने के कारण प्रेमी जोड़े Hotel में Room बुक करवाकर ठहरते भी हैं तो उनके मन में कई तरह का भय बना रहता है। इसलिए उनके लिए OYO Hotel में ठहरने के नियमों व अपने अधिकारों के बारे में जानना जरूरी है। कानूनी रूप से अविवाहित Couple भी Hotel में Room लेकर रह सकता है, बशर्ते कि दोनों बालिग होने चाहिए।
OYO Hotel में कैसे कराएं Room बुक-OYO Hotel Rules
सामान्य Hotel और OYO Hotel में Room लेने के नियमों में कुछ भिन्नता है। गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड अगर OYO Hotels में जाते हैं तो उनके लिए नया फीचर यह है कि अविवाहित Couple भी Room बुक करा सकता है। इसके बाद अगर परिवार या अन्य कोई पुलिस में शिकायत करे तो कपल्स परेशान न हों, बल्कि अपने अधिकारों को जानते हुए पुलिस को अपने बालिग होने का पुख्ता प्रमाण पेश करें। इसके बाद पुलिस आपको पकड़ नहीं सकती।
Hotel में ठहरना आपका अधिकार—OYO Hotel Rules
Hotel में ठहरना बालिग प्रेमी जोड़े का अधिकार है। अधिकतर लोग डर के मारे या अपने अधिकारों की जानकारी के अभाव में पेरशान हो जाते हैं। बता दें कि अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ OYO Hotel में रुक रहे हैं तो पुलिस आपको परेशान नहीं कर सकती। कानून के अनुसार Hotel में ठहरना आपका अधिकार है और यह अपराध की श्रेणी में नहीं आता। पुलिस सिर्फ आपसे पूछताछ कर सकती है और बालिग होने का प्रमाण पत्र मांग सकती है। इसे दिखाने के बाद आप निश्चिंत रहें। फिर भी पुलिस आपको गिरफ्तार करती है तो यह मौलिक अधिकारों के हनन की श्रेणी में आता है, आप पुलिस के खिलाफ आवाज उठा सकते हैं।
Mandi Bhav : इस दिन से सस्ता हो जाएगा प्याज़, सरकार ने किया ऐलान
ऐसे मिलेगा Hotel में रूम—OYO Hotel Rules
प्रेमी जोड़े के पास अपने बालिग होने का वैध प्रमाण पत्र है तो उनको OYO Hotel या फिर किसी अन्य Hotel में Room देने से कोई मना नहीं कर सकता। शादी का कोई प्रूफ होने की जरूरत नहीं होती। इस प्रूफ को देने के बाद प्रेमी Couple Hotel के Room में रुक सकता है।
Cheque Bounce : चेक बाउन्स होने पर मिलती है ये सजा, जानिए कानून
प्रेमी जोड़ों के संवैधानिक अधिकार—OYO Hotel Rules
संविधान के अनुच्छेद-21 के तहत अविवाहित प्रेमी Couple साथ रह सकता है। यह अधिकार देते हुए सुप्रीम कोर्ट स्पष्ट भी कर चुका है कि अनुच्छेद-21 के तहत कोई भी बालिग Couple अपनी मर्जी से Hotel में रुक सकता है। इतना ही नहीं दोनों आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बना सकते है। बेशक वे अविवाहित भी क्यों न हों।
क्या प्रेमी जोड़े को पकड़ सकती है पुलिस–OYO Hotel Rules
Hotel में ठहरने के लिए प्रेमी-Couple स्वतंत्र है। उनको पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकती। पुलिस को ऐसा कोई कानूनी अधिकार नहीं है कि वे बालिग प्रेमी जोड़े को पकड़ सकें। इतना जरूर है कि कपल्स के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है। पुलिस प्रेमी जोड़े से वैध प्रमाणपत्र मांग सकती है। पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती। OYO Hotel में ठहरने के लिए प्रेमी जोड़े की आयु 18 से लेकर 30 वर्ष होनी चाहिए।