Ajab Gajab: बिहार मे खंबे से 15 किमी लंबा तार काट कर ले गए चोर, जानिए हैरान करने वाला मामला

Ajab Gajab, Bihar News: बिहार में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब बिजली के खंभों से ही तार गायब कर रहे हैं। ताजा मामला अररिया जिले से सामने आया है, जहां चोरों ने 15 किलोमीटर लंबा बिजली का तार चुरा लिया। इस घटना से बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 16 लाख रुपये का नुकसान हुआ है और 500 से ज्यादा गांव अंधेरे में डूब गए हैं।

घटना फारबिसगंज और कुर्साकांटा थाना क्षेत्र की है। फारबिसगंज विद्युत एसडीओ कोमल कुमारी ने बताया कि रमै पंचायत के घोड़ा घाट से लेकर छोटी नदी बोध कुंवर के खेत तक 9 किलोमीटर तक का 33 केवी बिजली तार, वी क्रॉस और पीन इंसुलेशन चोरी हो गया।

एसडीओ ने बताया कि इससे पहले भी तार चोरी हो चुका है, जिसकी एफआईआर दर्ज कराई गई थी। लेकिन इस बार की घटना और भी बड़ी है, जिससे बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

इस चोरी के बाद सैकड़ों गांवों की बिजली ठप हो गई है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, चोरों पर लगाम लगाने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।

फारबिसगंज विद्युत एसडीओ ने फारबिसगंज और कुर्साकांटा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। लेकिन इस तरह की घटनाओं के बावजूद पुलिस कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम नजर आ रही है। ग्रामीणों और बिजली विभाग ने जल्द कार्रवाई की मांग की है।

Punjab: छावनी बना पंजाब का ये गाँव, भारी पुलिसबल तैनात

Leave a Comment