Delhi News : दिल्ली में लगेगा इंटरनेशनल ट्रेड फेयर, जानिए कब और टिकट प्राइस

Delhi News : अगर आपको भी घूमना फिरना पसंद है तो यह खबर आपके लिए बेहद ही खास है इंडिया में जल्द ही इंटरनेशनल ट्रेड फेयर लगने जा रहा है और यह दिल्ली में लगेगा आईए जानते हैं कि इस ट्रेड फेयर की टिकट कितनी होगी और इसमें क्या-क्या खास होगा नीचे जानिए पूरी डिटेल में

Delhi News : यदि आप आज से शुरू होने वाले इंडिया इंटरनेशनल Trade Fair में जाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, आपको बता दें कि इस बार, आप Trade Fair के Ticket Delhi मेट्रो के 55 स्टेशनों से खरीद सकते हैं. Delhi मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यह जानकारी दी है. Trade Fair का आयोजन प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर तक होगा. इसके साथ ही, ऑनलाइन क्यूआर कोड-बेस्ड Ticket भी Delhi मेट्रो ऐप पर उपलब्ध हैं, जिससे प्रदर्शनी में प्रवेश लेना और भी आसान हो जाएगा.

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ब‍िकेगा Ticket-(Delhi News)

Delhi मेट्रो गुरुवार से भारत मंडपम परिसर में आईआईटीएफ के लिए पहली बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से Ticket बेचेगी. DMRC ने जानकारी दी कि ये Ticket 55 प्रमुख मेट्रो स्टेशनों के कस्टमर सर्विस/Ticket काउंटर पर उपलब्ध होंगे. यह सेवा 27 नवंबर तक चलेगी और Ticket विभिन्न श्रेणियों के लिए निर्धारित दरों पर बेची जाएगी. इसमें रेड लाइन पर शहीद स्थल, दिलशाद गार्डन और रिठाला Station शामिल हैं.

इन Station पर म‍िलेगा Trade Fair का Ticket-

इसके अलावा यलो लाइन के समयपुर बादली, आजादपुर और मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम Station पर और ब्लू लाइन पर नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस और बाराखंबा रोड Station पर भी Trade Fair के Ticket मिलेंगे. बयान के अनुसार 14 से 18 नवंबर तक ब‍िजनेस व‍िज‍िटर के लिए Ticket की Price अडल्‍ट के लिए 500 रुपये होगी. इसके बाद 15 से 17 नवंबर तक बच्चों के लिए Ticket की Price 200 रुपये रहेगी. बच्चों की Ticket 14 और 18 नवंबर को 150 रुपये होगी.

Delhi Property : दिल्ली में यहाँ है सबसे महंगी प्रॉपर्टी, रेट सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

क्‍या होगा Ticket का रेट?

जनरल पब्लिक विजिटर डे पर Ticket की कीमतें निर्धारित की गई हैं; अडल्ट के लिए 80 रुपये और बच्चे के लिए 40 रुपये रहेंगी. वहीं, वीकेंड या सार्वजनिक अवकाश के दिन अडल्ट के लिए Ticket 150 रुपये और बच्चे के लिए 60 रुपये होंगे. इसके अतिरिक्त, Delhi मेट्रो ने 11 नवंबर से आईआईटीएफ Tickets की ऑनलाइन बिक्री शुरू की है. लोग DMRC Delhi सारथी या DMRC मोमेंटम 2.0 ऐप के जरिए क्यूआर Ticket खरीद सकते हैं.

जाने से पहले इन तारीख का रखें ध्‍यान-

DMRC और आईटीपीओ के एक बयान में बताया गया है कि Delhi के भारत मंडपम में 14 से 27 नवंबर तक आयोजित होने वाले Trade Fair में ऑफिशियल ऐप के जरिए Ticket बुक करने की सुविधा उपलब्ध होगी. प्रारंभिक दिनों में केवल व्यवसायिक विजिटर्स को एंट्री दी जाएगी, जबकि आम जनता के लिए 19 नवंबर से एंट्री खोली जाएगी.

Leave a Comment