Trains Canceled: हरियाणा में रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, 47 दिनों तक रद्द रहेंगी ये 14 ट्रेनें, Big News

Trains Canceled: आपको बता दें की आज हम आपके लिए ऐसी खबर लेकर आए हैं जिससे हरियाणा में रेल यात्रियों को परेशानी होगी, जानें पूरी सूचना।

Indian Railways: आपकी जानकारी के लिए बता दें की Indian Railways प्रशासन द्वारा जाखल जंक्शन से हिसार व लुधियाना की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को 15 नवंबर से रद्द किया जाएगा। ये ट्रेनें 31 दिसंबर के बाद फिर चलेगी।

ये भी पढ़ें- Government Scheme: हरियाणा वालों की निकली लॉटरी, सरकार फ्री में 100 गज का प्लॉट!, Latest News

प्लेटफार्म पर होगा काम (Trains Canceled)

रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य कुल 47 दिनों तक चलेगा। लुधियाना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 और 7 पर काम चलने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इसलिए रेल प्रशासन ने उक्त प्लेटफार्म को बंद करने का कदम उठाया हैं।

इन प्लेटफॉर्म से चलने वाली 14 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और रेलवे यातायात प्रभावित होने से यात्रियों को दिकक्तों का सामना भी करना होगा। काम के चलने से इन दोनों प्लेटफॉर्म पर किसी भी ट्रेन की आवाजाही नहीं होगी।

रद्द ट्रेनों का लिस्ट (Trains Canceled)

मंडल अधिकारियों की ओर से जारी पत्र के मुताबिक 15 नवंबर से 31 दिसंबर तक की अवधि के लिए 14 ट्रेनें रद्द किया हैं। इसमें ट्रेन नंबर 04743/ 44 (हिसार-लुधियाना), 04509/10 (जाखल-लुधियाना), 04579/04504 (Trains Canceled) (अंबाला-लुधियाना), 04745 (चूरू-लुधियाना) और 04746 (लुधियाना-हिसार) शामिल हैं।

रेलवे प्रशासन की ओर से इनकी सूची भी जारी कर दी गयी हैं और काम करने पर कोई दिकक्त ना हो, इसके साथ ही कई अन्य सुपरफास्ट ट्रेनें भी हैं, जिन्हें रद्द जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर और ट्रेनें भी रद्द करनी होगी।

ये भी पढ़ें- HKRN Jobs: HKRN में बंपर पदों पर निकली भर्तियां, फटाफट करें आवेदन, Latest News

Leave a Comment