RBI Rules for Savings Account: हम अपने पैसे सेविंग अकाउंट में रखते हैं। लेकिन इसकी भी एक सीमा है। हम आयकर विभाग (Income Tax) की नजर में आ सकते हैं अगर हमारे खाते में इस सीमा से अधिक धन हो। कई लोग अभी भी इस बात से अनजान हैं। हम इस लेख में आपको आयकर विभाग के नियमों के बारे में बताएंगे।
RBI Rules for Savings Account
ज्यादा लेनदेन पर देनी होगी जानकारी
फाइनेंशियल एक्सपर्ट के अनुसार एक साल में एक सेविंग अकाउंट में 10 लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए। अगर वह इस सीमा से अधिक है तो इसकी सूचना आयकर विभाग को देनी होगी। वहीं, आयकर अधिनियम की धारा 269एसटी के अनुसार खाताधारक एक दिन में 2 लाख रुपये का लेनदेन ही कर सकता है। उससे अधिक लेनदेन करने पर उसे बैंक को कारण बताना होगा।
ये जानकारी बैंक भी देते हैं
नियमों के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति एक दिन में 50,000 रुपये से अधिक राशि बैंक मे जमा करता है, तो उसे इसकी सूचना बैंक को देनी होगी। खाताधारक को अपने पैन की जानकारी भी देनी होगी। यदि खाताधारक का पैन कार्ड नहीं है, तो उसे फॉर्म 60 या 61 सबमिट करना होगा। वहीं, 10 लाख रुपये से अधिक का व्यापार उच्च मूल्य वाला होता है। यह लेनदेन बैंक आयकर विभाग को बताता है।
नोटिस मिलने पर क्या करें?
हम अक्सर आयकर विभाग को नहीं बताते कि हमने इतना बड़ा लेनदेन किया है। ऐसे में विभाग से नोटिस मिलता है। अब हमें इस परिस्थिति में क्या करना चाहिए? आपको ऐसे किसी नोटिस का उत्तर देना चाहिए। आपको नोटिस के जवाब के साथ उससे जुड़े दस्तावेजों की सूचना भी देनी चाहिए। डॉक्यूमेंट्स में निवेश रिकॉर्ड, एसेट, स्टेटमेंट आदि शामिल हैं। Expert कहते हैं कि आप वित्तीय सलाहकार से परामर्श कर सकते हैं अगर नोटिस का जवाब देने या डॉक्यूमेंट को लेकर कोई परेशानी होती है।
Read also- Home Loan लेने की सोच रहे हैं तो पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान
Savings: कितनी भी हो सैलरी, 50-30-20 का फॉर्मूला नहीं होने देगा पैसों की कमी