Business Idea : आज के समय हर कोई पैसा कमाना चाहता है लेकिन ज्यादा पैसा कमाने के लिए हमें पहले पैसा भी लगाना पड़ता है और पैसा निवेश करने के लिए लोगों के पास पैसा होता ही नहीं है इसलिए लोग खुद का Business शुरू कर ही नहीं पाए आज की इस खबर में हम आपके Post Office के कैसे Business के बारे में बताएंगे जिसमें आप कम निवेश में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं आप मात्र ₹5000 में यह Business स्टार्ट कर सकते हैं नीचे जानिए पूरी डिटेल
Business Idea : आज के समय में हर कोई खुद का Business शुरू करने के बारे में सोचता है। नौकरी करना कई लोगों की मजबूरी होती है तो कई लोगों का पसंदीदा प्रोफेशन। तो अगर आप भी नौकरी छोड़ Business करने के बारे में सोच रहे है तो आज हम आपको एक ऐेसे ही Business के बारे में बताएंगे जिसें कि आप बेहद कम निवेश में आसानी से Business कर सकते है। हम बात कर रहे है Post Office के साथ मिल Business करने की। आपको बता दें कि अब Post Office आपको यह मौका दे रहा है। आप Post Office की Franchise लेकर अपना Business शुरू कर सकते हैं।
Business Idea : केवल 5 हजार करने होंगे निवेश
अगर आप भी इस Business को शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो आपको इसके लिए मात्र 5000 रुपये का निवेश करना होगा। Franchise लेने के बाद आपको Post Office से जुड़े काम करने होंगे, जिसके बदले आपको पैसा मिलेगा। Post Office की Franchise लेकर आप मोटी रकम कमा सकता हैं।
Business Idea : Post Office की 2 तरह की होती है फ्रेंचाइजी
Post Office के साथ Business की अगर बात करे तो ये है Post Office की Franchise जो कि 2 तरह की होती है। पहली- पोस्ट Franchise पोस्टल यानी Post Office आउटलेट Franchise और दूसरी पोस्टल एजेंट की। आपको बता दें कि जहां Post Office नहीं हैं, वहां Post Office आउटलेट का ऑप्शन चुन सकते हैं। वहीं अगर आप पोस्टल स्टैंप, स्पीड पोस्ट डिलीवरी आदि का काम कर सकते हैं तो पोस्टल एजेंट का ऑप्शन चुन सकते हैं। अगर आप पहला ऑप्शन चुनते हैं तो आपके पास 200 स्क्वेयर फुट की जगह होनी चाहिए ताकि वहां आउटलेट खोला जा सके। इसके लिए आपको 5000 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर जमा करने होंगे। अगर आपने Post Office के साथ Business शुरू करना है तो यह Franchise लेकर आप Post Office वाली सेवाएं अपने क्षेत्र में दे सकते हैं।
Franchise लेकर कर सकते है ये काम
इसके अलावा, अगह हम दूसरी तरह की Franchise की बता करें तो इसमें आपको कुछ ज्यादा रकम निवेश करनी होगी क्योंकि इसमें Post Office आपको स्टैंप समेत दूसरी स्टेशनरी मुहैया कराएगा। इस तरह की Franchise लेकर आपको स्पीड पोस्ट, मनी ऑर्डर आदि सुवैधाएं मुहैया करानी होंगी। दोनों तरह की Franchise से जो पैसा आएगा, Post Office उसमें से आपको कमीशन देना। यह कमीशन हर महीने हजारों रुपये का हो सकता है।
Delhi Flats : Delhi वालों की हुई मौज, DDA दे रहा है सस्ते Flat
Franchise के लिए कौन कर सकता है अप्लाई
अब कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर Post Office के साथ ये बिजनस शुरू करने के लिए योग्यता क्या चाहिए तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 18 साल से ज्यादा का कोई भी शख्स Post Office की ये Franchise ले सकता है। वहीं वह कम से कम 8वीं पास भी होना चाहिए। इसके लिए किसी भी तरह के टेक्निकल कोर्स की जरूरत नहीं है। ये Franchise किसी भी गांव या शहर में ली जा सकती है। बस ध्यान रहे कि उस क्षेत्र में Post Office की पहले से कोई सर्विस नहीं होनी चाहिए।
क्यों शुरू की ये Franchise Business की सेवाएं
देश के हर एक इलाके में Post Office नही है तो ऐसे में Post Office ने अपनी पहुंच देश के कोने-कोने में पहुंचाने के लिए इस सेवा को शुरू किया है। दरअसल, देशभर में काफी जगह Post Office नहीं हैं। ऐसे में वहां मौजूद लोगों को Post Office की सेवाएं मिलने में या तो परेशानी होती है या वे इन सेवाओं को नहीं ले पाते हैं। इन Franchise के जरिए Post Office की सुविधाएं न केवल लोगों के बीच पहुंच पाएंगी, बल्कि लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा। इन Franchise को लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा।