Quiz: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज का मजबूत ज्ञान होना जरूरी है। नीचे दिए गए सवालों के सही जवाब देकर आप अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं। इन सवालों को नोट कर लें और नियमित रूप से रिवाइज करें ताकि परीक्षा में अच्छा स्कोर किया जा सके।
(Quiz in Hindi, GK Quiz in Hindi, Hindi General knowledge quiz)
सवाल 1: भारत की सबसे लंबी झील कौन सी है?
जवाब: वेम्बनाड झील (Vembanad Lake) भारत की सबसे लंबी झील है।
सवाल 2: भारत में मीठे पानी की सबसे लंबी झील कौन सी है?
जवाब: वुलर झील (Wular Lake) भारत की मीठे पानी की सबसे लंबी झील है।
सवाल 3: भारतीय ओलंपिक संघ की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
जवाब: भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) की स्थापना 1927 में हुई थी।
सवाल 4: थेरवाद बौद्ध धर्म की पवित्र भाषा क्या है?
जवाब: थेरवाद बौद्ध धर्म (Theravada Buddhism) की पवित्र भाषा पाली (Pali) है।
सवाल 5: वो क्या है जिसे बनाने वाला इस्तेमाल नहीं करता, इस्तेमाल करने वाला देख नहीं सकता, और देखने वालों को पसंद नहीं आता?
जवाब: कफन।
Read also- GK Quiz: इंसान पूरी जिन्दगी में दिमाग में कितने जीबी तक डेटा स्टोर कर लेता है?