Govt Scheme : बेटियों के नाम पर चल रही ये स्कीम निकली फ़ेक, जानिए पूरी सच्चाई

Govt Scheme : बेटियों के नाम पर चल रही है स्कीम पूरी तरह से फर्जी निकली है हाल ही में सोशल मीडिया पर इसका मैसेज वायरल हो रहा था कि बेटियों को इस स्कीम के जरिए ₹200000 मिलेंगे लेकिन यह पूरी तरह से फेक है नीचे जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल

Govt Scheme : आज हम एक महत्वपूर्ण विषय के बारे में बात करने जा रहें है। आजकल सोशल मीडिया के दौर में हर जानकारी मिनटों में मिल जाती है। हर काम करना बेहद आसान हो गया है।

सोशल मीडिया में हर जरूरी Update हासिल करना तो बहुत Easy है, लेकिन वो Update या जानकारी सही है या नहीं ये पहचान करना कठिन है। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में Viral हो रहा एक Form है, जिसे ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के नाम पर भरने के लिए वायरल है। साथ ही कहा जा रहा है की इससे लाखों रुपये आर्थिक सहायता मिलेगी। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार जांच में यह दावा Jhutha फर्जी साबित हुआ है।Govt Scheme

Viral दावा

PIB यानी प्रेस इंफर्मेशन ब्यूरो के अनुसार, सोशल मीडिया पर इस Form से दावा किया जा रहा है कि बेटियों को 2 लाख रुपये दिए जाने की तैयारी हो रही है। Viral Form में बताया गया है, ‘प्रधानमंत्री स्कीम ग्राम सभा शहर के लिए प्रधानमंत्री स्कीम ग्राम सभा शहर के लिए भी है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। पीएम स्कीम बेटी बचाओ अभिभावक पंजीकरण Form

Govt Scheme : बेटियों का Future होगा अब होगा Secure, मिलेंगे 15 लाख रुपए

साथ ही Form में आवेदक का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, फोटो, बैंक खाता नंबर समेत कई जानकारियां मांगी गई हैं।

पूरी सच्चाई

PIB ने 23 नवंबर शनिवार की पोस्ट में साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया पर Viral किया जा रहा Form फर्जी है। साथ ही PIB ने कहा, ‘ऐसे किसी भी तरह के Form का वितरण अवैध है व इस स्कीम के तहत व इस स्कीम के तहत किसी भी तरह का नगद प्रोत्साहन नहीं दिया जाता है।’

Leave a Comment