iPhone 16 : अगर आप भी सस्ते रेट में आईफोन 16 खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की होने वाली है आईफोन 16 के रेट जमीन पर गिर गए हैं अगर आप भी यह सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो यहां पर आईफोन 16 सस्ता मिल रहा है नीचे जानिए डिटेल में
iPhone 16 : क्या आप भी इन दिनों Flipkart या Amazon से एक New IPHONE खरीदने की प्लान बना रहे हैं? तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल विजय सेल्स पर इन दिनों IPHONE पर सबसे जबरदस्त Deal मिल रही है। जी हां, इस प्लेटफार्म से आप New IPHONE Bank Offers के साथ सिर्फ 67900 Rupess में अपना बना सकते हैं। इतना ही नहीं Phone पर Exchange Offer भी मिल रहा है।
अगर इसे भी लगा दिया जाये तो Phone की कीमत काफी ज्यादा कम हो जाती है। दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट पर तो ब्लैक फ्राइडे सेल चल रही है जिसमें मॉडल्स पर तो अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है लेकिन लेटेस्ट मॉडल्स पर मिल रहे Offers उतने अच्छे नहीं है। इसलिए New IPHONE खरीदने के लिए विजय सेल्स एक बेस्ट प्लेटफॉर्म बन जाता है। चलिए इस खास Offer के बारे में जानें…
Apple iPhone 16 पर डिस्काउंट ऑफर
विजय Saleपर Apple का हाल ही में लॉन्च हुआ iPhone 16 इस वक्त बिना किसी Offer के सिर्फ 77,900 Rupess में खरीद सकते है इतना ही नहीं Phone पर काफी सारे Bank Offers भी उपलब्ध हैं। ICICI Bank Credit कार्ड के जरिए आप Device पर 5000 Rupess का इंस्टेंट डिस्काउंट ले हैं। जबकि HDFC Bank Credit/Debit Card EMI के जरिए कंपनी 4500 Rupess की Discount दे रही है। वहीं, IDFC FIRST Bank से पेमेंट करने पर तो आप सीधे 10 हजार Rupess तक बचा सकते हैं जिससे नए iPhone 16 की कीमत सिर्फ 67900 Rupess रह जाती है जो काफी जबरदस्त Deal है।
Exchange Offer भी जबरदस्त
Exchange Offer की बात करें तो Device पर आप iPhone 13 को Exchange करके 20 हजार Rupess तक की Discount ले सकते हैं। हालांकि ये Exchange डिस्काउंट आपके पुराने Phone की कंडीशन पर डिपेंड होता है। यानी अगर आपका Device दिखने में साफ सुथरा होगा और इसमें कोई दिक्कत नहीं होने वाली है तो इसके आपको ज्यादा पैसे भी मिल सकते हैं।
Health Tips : सर्दियों में ख़ासी जुकाम का रामबाण इलाज है ये, फटाफट जानिए
Apple iPhone 16 के फीचर्स
iPhone 16 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें IP68 रेटिंग है, जो पानी, छींटों और धूल से Phone को Safe रखती है। iPhone 16 की खासियत इसका कैमरा कंट्रोल बटन है, जो विज़ुअल इंटेलिजेंस का इंस्टेंट एक्सेस देता है। Device में 48MP का कैमरा है, जिसमें 2x टेलीफोटो लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है।
इसमें सेल्फी के लिए ƒ/1.9 अपर्चर वाला 12MP का ट्रू डेप्थ फ्रंट कैमरा भी शामिल है। Phone A18 बायोनिक चिप से लैस है और इसमें Apple इंटेलिजेंस का सपोर्ट भी मिलता है। इसका 16-कोर न्यूरल इंजन बड़े जनरेटिव मॉडल चलाने के लिए सबसे अच्छा होता है, जो A16 चिप की तुलना में मशीन लर्निंग कार्यों को दोगुना तेजी से चलता है।