Haryana Railway : गुरुग्राम से नोएडा जाने वाले लोगों के लिए यह खबर बहुत ही ज्यादा खास होने वाली है लोगों को गुरुग्राम से नोएडा जाने में बहुत भीड़ का और जाम का सामना करना पड़ता था लेकिन अब उनकी समस्या खत्म हो गई है सरकार ने नई रेलवे स्टेशन बनाने का ऐलान कर दिया है फटाफट जानिए पूरी डिटेल
Haryana Railway : Haryana Govt सार्वजनिक परिवहन कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में Gurugram और ग्रेटर Noida के बीच घंटों Traffic जाम और आने-जाने में परेशानी झेलने वाले हजारों लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। इन दोनों शहरों के बीच RRTS बनाने की स्कीम बनाई गई है। इस Corridor के बनने से इन शहरों में कामकाजी लोगों और छात्रों को काफी फाईदा होगा।
Center Govt ने बनाई स्कीम
Center Govt ने दिल्ली-एनसीआर में Gurugram को ग्रेटर Noida से जोड़ने के लिए रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) बनाने की स्कीम बनाई है। 60 km लंबा यह Corridor Gurugram के राजीव चौक को Noida सेक्टर-142 और ग्रेटर Noida के सूरजपुर से जोड़ेगा। बीच में यह फरीदाबाद के बाटा चौक से होकर गुजरेगा।
इस प्रस्तावित 60 किलोमीटर लंबे Corridor पर 8 स्टेशन बनाने की स्कीम है। इस Corridor के बनने से दिल्ली-एनसीआर में परिवहन व्यवस्था की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। इस परिस्कीम पर 15 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसके बनने से जहां Traffic के दबाव से राहत मिलेगी, वहीं पर्यावरण को भी प्रदूषण से बचाया जा सकेगा।
Family ID : बेरोजगार युवाओं को मिलेगा फायदा, Family ID में आया नया अपडेट
Haryana CM ने की चर्चा—Haryana Railway
इस संबंध में Haryana के CM नायब सैनी और center शहरी एवं आवास मंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच बैठक हुई है। इस दौरान दोनों के बीच RRTS Corridor विकास और metro विस्तार को लेकर चर्चा हुई है, जिसमें सराय काले खां से बाढ़सा स्थित एम्स तक करनाल Gurugram मेट्रो के विस्तार पर भी चर्चा हुई।
इसके अलावा, योजनाओं में दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट को गुरुग्राम, फरीदाबाद और जेवर एयरपोर्ट जैसे प्रमुख ncr center से RRTS नेटवर्क के जरिए जोड़ना भी शामिल है, जिससे इन तीनों शहरों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। भविष्य में सराय काले खां से राजस्थान के धारूहेड़ा, बावल और शाहजहांपुर तक इसके विस्तार पर भी विचार कर रहे है।Haryana Railway