Haryana Group-D : हरियाणा सरकार ने युवाओं की मौज कर दी है जल्द ही युवाओं को ग्रुप डी की भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा हरियाणा CET का एग्जाम जल्द होने वाला है अगर आप भी इसकी पूरी डिटेल जानना चाहते हैं तो नीचे जानिए
Haryana Group-D : Haryana Employee चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा Group C और D के विभिन्न पदों के लिए CET परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के आधार पर युवाओं को नौकरियां भी मिली हैं। Aayog द्वारा Group D भर्ती का Result पहले जारी कर युवाओं को Jobs दी और Group C का Result बाद में आया। ऐसे में जब Group C का Result आया तो कई युवा Group D की जॉब छोड़कर Group C में चले गए। ऐसे में Group D के पद रिक्त हो गए हैं।
Sarkar ने मांगा रिक्त पदों का ब्योरा
युवाओं का कहना है कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने Group D की जॉब छोड़ दी है और युवाओं द्वारा मांग उठाई जा रही है कि Group D के रिक्त पदों को भी जल्द से जल्द भरा जाए। इसी बीच युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। आपको बता दें कि Haryana Sarkar ने प्रदेश के सभी विभागाध्यक्षों से Group D के रिक्त पदों का ब्योरा मांगा है। इस संबंध में Haryana मानव संसाधन Department ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा है। साथ ही सभी को निर्धारित प्रपत्र में पूरी जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।Haryana Group-D
Haryana CET : हरियाणा में ग्रुप C और D की परीक्षा होगी इस दिन
दिए गए निर्देश—Haryana Group-D
पत्र में बताया गया है कि सभी Department Group D के रिक्त पदों का जिलावार और श्रेणीवार ब्यौरा दें। इनमें स्वीकृत, रिक्त पदों और नए पदों का ब्यौरा एचआरएमएस (Haryana रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम) पोर्टल पर देना होगा। निर्देश दिए गए कि Haryana Employee चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा 2023 में जारी विज्ञापित पदों को छोड़कर यह जानकारी देनी होगी।Haryana Group-D