Haryana Jobs : हरियाणा रोडवेज विभाग के पदों पर भर्तियां निकली है युवाओं के लिए अच्छा अवसर है अगर आप भी नौकरी लगना चाहते हैं तो आप भी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं नीचे जानिए पूरी प्रक्रिया
Haryana Jobs : Haryana रोजगार कौशल Vibhag में एक बार फिर भर्तियां आई है। विधानसभा Election के बाद अलग अलग विभागों में भर्तियां फिर से शुरु हो गई है। इस बार Roadways Vibhag में Bharti निकली है। जिन लोगों ने हड़ताल के दौरान अपनी सेवाएं दी थी और उनके लिए ये खास तौर पर Bharti आई है।
HKRN में हेल्पर, की कंडक्टर और Driver पद पर जॉब्स निकाली हैं। इसमें वही लोग Apply कर सकेंगे, जिन लोगों ने साल 2018 में हड़ताल के दौरान Haryana Roadways Vibhag में जॉब की थी।
इस दौरान Roadways Vibhag ने अस्थाई चालक और परिचालकों को प्रमाण पत्र बांटे थे, जिन्हें 2022 में जारी किया गया था। अब Apply करते समय अभ्यर्थियों को अनुभव प्रमाण पत्र की कॉपी भी सब्मिट कर सकते हैं।
Govt Scheme : किसानों को सरकार दे रही है 80% तक सब्सिडी, बस करें ये काम
Driver कंडक्टर के पदों पर निकली भर्ती
HKRN ने ड्राइवर, कंडक्टर और हेल्पर के पदों पर नौकरी निकाली है। इन पदों पर सीधी Bharti की जाएगी। इसके लिए 31 OCT 2024 से Apply शुरू हो चुका है। अभी तक अंतिम तिथि का एलान नहीं हुआ है।
कैसे करें आवेदन—Haryana Jobs
अगर आप भी Apply करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप HKRN की आधिकारिक साइट पर जाएं। इसके बाद जॉब सेक्शन में जाकर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करें। इसके बाद इसका प्रिंटआउट लें।