Haryana Weather : हरियाणा के इन जिलो को मिला अलर्ट, दो दिन रहेगा घना कोहरा

Haryana Weather : अगर आप भी हरियाणा में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की होने वाली है आज की इस खबर में हम आपको हरियाणा के मौसम के बारे में जानकारी देंगे सिरसा और हिसार में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है दो दिन तक घना कोहरा रह सकता है फटाफट जानिए डिटेल में

Haryana Weather : Haryana में Mausam से जुड़ी हुई बड़ी अपडेट आई है, Hariyana में इन 4 जिलों के लिए कोहरें की चेतावनी दी गई है। साथ ही नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जो मैदानी इलाकों में अत्यधिक सर्दी को बढ़ाएगा। आइए जानते है Mausam से जुड़ी हुई और ताजा जानकारी के बारें में।

Hariyana में सर्दी बढ़ने के काफी ज्यादा आसार हैं। आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिससे दिन और रात दोनों समय Temperature पर पड़ेगा और गिरावट दर्ज की जाएगी।

ये पश्चिमी विक्षोभ रात से पहाड़ों पर सक्रिय हो जाएगा। इसके चलते पहाड़ों पर हल्की बरसात और बर्फबारी के आसार हैं। इसके चलते मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ जाएगी।

वहीं, Mausam विभाग ने Hariyana के 4 जिलों कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र और पानीपत में कोहरे की चेतावनी दी है। इन जिलों में दो दिन तक घना Kohra छाया रह सकता है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज रात से ही हवा की स्थिति बदल सकती है।

8th Pay Commission : यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत कर्मचारियों को मिलेगी ज्यादा पेंशन

Mausam विभाग के अनुसार, Hariyana में सबसे कम न्यूनतम Temperature Hisar में 8.0 Degree दर्ज किया गया है। वहीं, Hariyana में Pollution की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। Haryana के 8 जिलों में AQI 400 के पार पहुंच गया है।

Haryana के प्रदूषित टॉप 5 शहर में सिरसा-हिसारHaryana Weather

जहां एक ओर NCR में Pollution को कम करने के लिए ग्रैप 4 लागू हो चुका है वहीं एनसीआर से बाहर Hariyana के बाकि इलाकों में भी Pollution बिगड़ रहा है। Sirsa और Hisar में मैक्सिमम AQI 400 के आंकड़े को पार कर गया है।Haryana Weather

Leave a Comment