Unified Pension Scheme : यूपीएससी यानी यूनिफाइड पेंशन स्कीम इसे एकीकृत पेंशन स्कीम भी कहा जाता है इससे कर्मचारियों को बहुत फायदा मिलता है अगर आप भी एक कर्मचारी है और यूपीएससी स्कीम के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो जानिए इसे कौन-कौन से लाभ मिलते हैं और इसकी कैलकुलेशन क्या है
Unified Pension Scheme : Centre Govt ने Govt Employees के लिए बड़ा एलान करते हुए UPS को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। इस Scheme के तहत Govt Employees को रिटायर होने के बाद सुनिश्चित Pension दी जाएगी।
गौरतलब है कि Centre Govt के Employees की New Pension Scheme में सुधार की लंबे समय से मांग की जा रही थी। अब Govt ने मांग पूरी करते हुए UPS का एलान किया है। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया को बताया, ‘Govt Employees की ओर से NPS में सुधार की मांग की गई है। PM नरेंद्र मोदी ने अप्रैल 2023 में टीवी सोमनाथन के नेतृत्व में इस पर एक समिति का गठन किया था। जेसीएम सहित व्यापक परामर्श और चर्चा के बाद समिति ने एकीकृत Pension Scheme की सिफारिश की है। आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस Scheme को मंजूरी दे दी है।’
क्या है एकीकृत Pension Scheme ?
बता दें कि UPS यानी एकीकृत Pension Scheme Govt Employees के लिए New Pension Scheme है। इसके तहत Employees को रिटायरमेंट के बाद सुनिश्चित Pension दी जाएगी। यह राशि रिटायरमेंट के पहले के 12 महीने के एवरेज बेसिक पे की 50% होगी।–Unified Pension Scheme
कर्मचारी 25 साल की सेवा के बाद इस Pension को पाने के हकदार होंगे। वहीं अगर किसी Pension भोगी की मौत हो जाती है तो उसे उस वक्त तक मिलने वाली Pension का 60 % परिवार को मिलेगा। इसके अलावा अगर कर्मचारी की सर्विस 25 साल से कम है और 10 साल से अधिक है तो Pension की राशि समानुपातिक आवंटन के आधार पर तय होगी। महत्वपूर्ण पहलू यह है कि कर्मचारी का कार्य-वर्ष चाहे जितना भी हो, उनकी Pension की न्यूनतम राशि 10 हजार रुपये से कम नहीं होगी।–Unified Pension Scheme
8th Pay Commission लागू होने पर पेंशन और वेतन हो जाएगा इतना
UPS से कौन जुड़ सकता है?
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि Centre Govt के Employees को New Pension Scheme में बने रहने या एकीकृत Pension Scheme में शामिल होने का निर्णय लेने का अधिकार होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यह उन सभी लोगों पर लागू होगा, जो 2004 के बाद से NPS के तहत पहले ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं।Unified Pension Scheme
हालांकि नई Scheme 1 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होगी, लेकिन NPS की शुरुआत के समय से इसके तहत सेवानिवृत्त हुए सभी लोग और 31 मार्च, 2025 तक सेवानिवृत्त होने वाले लोग भी UPS के इन सभी लाभों के लिए पात्र होंगे। उन्होंने जो भी पैसा निकाला है, उसे समायोजित करने के बाद उन्हें पिछला बकाया मिल जाएगा।