Petrol Pump : जहाँ पूरी दुनिया में पेट्रोल Pump के Bussiness को सबसे फायदे का Bussiness माना जाता है। देश के हर एक कोने में पेट्रोल Pump खोलने का काम petroleum कंपनियां बहुत ही तेज़ी से कर रही हैं। लेकिन क्या आप जानते है की इसके लिए कंपनियां लाइसेंस भी जारी करती हैं। आइये विस्तार से जानते है पेट्रोल पम्प खोलने की प्रक्रिया को —
पेट्रोल Pump कौन खोल सकता है?–Petrol Pump
petrol Pump खोलने के लिए देश में BPCL, HPCL, IOCl, रिलायंस, एस्सार ऑयल जैसी पब्लिक और प्राइवेट ऑयल कंपनियों द्वारा लाइसेंस जारी किया जाता है। कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 21 साल से 55 साल है वे पेट्रोल Pump खोल सकते है। यदि कोई शहरी इलाके में पेट्रोल Pump खोल रहा है, तो उसे 12वीं पास होना जरूरी है, जबकि ग्रमीण इलाकों में fule station खोलने के लिए 10वीं passहोना जरूरी है।
कितना करना होगा इनवेस्टमेंट ?–Petrol Pump
पेट्रोल Pump का कारोबार profit वाला होता है, लेकिन इससे पहले आपको मोटा पैसा भी इन्वेस्ट करना पड़ता है। media रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर कोई गांव के इलाकों में पेट्रोल Pump खोलना चाहता है, तो उसे करीब 15 lakhs रुपये निवेश करने होंगे। वहीं, शहरी इलाके में पेट्रोल Pump खोलने के लिए 30-35 lakhs रुपये निवेश करना होगा।
पेट्रोल Pump कैसे अलॉट होते हैं ?–Petrol Pump
किसी भी place पर retail आउटलेट स्थापित करने से पहले petroleum company अपनी अपनी field team द्वारा रिसर्च के आधार पर ये तय करती हैं। यदि जगह Bussiness के लिए मुफीद पाया जाता है, तो उसे कंपनी के मार्केटिंग plan में शामिल कर लिया जाता है।
खास बात यह है कि इसके बाद newspapers में विज्ञापन publish करवाकर इच्छुक व्यक्तियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए जाते हैं। इस संबंध में dealers के चयन के लिए दिशा-निर्देश www.ioc.com पर आपको मिल जाएंगे।
Wheat Price Hike : 7वें आसमान पर पहुंचे गेहूं के दाम, जानिए नई कीमत
कितनी जमीन की पड़ती है need? ये भी जान लो…
पेट्रोल Pump open करने के लिए काफी ज्यादा जगह की जरूरत पड़ती है। यदि आवेदक के पास जमीन पहले से available है, तो सही है नहीं तो उसे लंबे समय के लिए जमीन को लीज पर लेना पड़ता है। पेट्रोल Pump खोलने के लिए करीब 800-1200 sq. meter की जगह होना जरूरी है।