Haryana School Closed : प्रदूषण के चलते हरियाणा में यहाँ के स्कूल रहेंगे बंद

Haryana School Closed : हरियाणा में प्रदूषण बहुत ज्यादा मात्रा में बढ़ गया है इसी को देखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि इन जिलों के स्कूल बंद ही रहेंगे सरकार ने इन जिलों के स्कूलों की छुट्टियां कर दी है नीचे जानिए पूरी डिटेल

Haryana School Closed : Haryana में Pollution का प्रकोप जारी है। इससे कई District में घना कोहरा छाया हुआ है। लगातार बढ़ते Pollution ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। इसी के चलते कई District में Schools को भी Close कर दिया गया है।–Haryana School Closed

13 District में 12वीं तक के स्कूल Close

घने कोहरे और Pollution को देखते हुए Govt ने 13 District में 12वीं और 1 जिले में 5वीं तक के बच्चों की Holiday कर दी हैं। यह निर्णय Govt के आदेश पर स्थानीय प्रशासन ने लिया।

इन District में Close रहेंगे स्कूल Haryana School Closed

जानकारी के मुताबिक NCR में शामिल Haryana के 14 District में से 13 District में Schools को Close करने का आदेश दिया गया है। बढते Pollution को देखते हुए रोहतक, भिवानी, पानीपत, जींद, चरखी दादरी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पलवल, सोनीपत, नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम और झज्जर में 12वीं तक स्कूल Close हैं।

EWS Certificate : अब सिर्फ Family ID से बन जाएगा EWS सर्टिफिकेट, जानिए प्रोसैस

वहीं, करनाल में 5वीं तक स्कूल Close किए हैं। इन District में ऑनलाइन कक्षा लगेंगी। वहीं राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में कंपनियों के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की एडवाइजरी जारी की गई है।

Leave a Comment