7th Pay Commission : अगर आप भी एक सरकारी कर्मचारी है तो यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है केंद्र सरकार ने हाल ही में सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है सरकारी कर्मचारियों की अब मौज होने वाली है महंगाई भत्ते के बाद सरकार कर्मचारियों की सैलरी को लेकर बड़ा ऐलान करने वाली है नीचे जानिए पूरी डिटेल
7th Pay Commision : हाल ही में केंद्र Sarkar की ओर से Bonus को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया गया है। Sarkar ने Bonus के रूप में 40 दिन का अतिरिक्त Salary देने का निर्णय लिया है। कर्मचारियों के लिए Bonus की मंजूरी भी मिल चुकी है, लेकिन यहां पर यह भी जानना जरूरी है कि इसका फायदा किन केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से किन कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा।
सैनिकों को मिलेगा इसका लाभ-7th Pay Commission
दरअसल, केंद्र Sarkar की और से इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया गया है कि सैनिकों को Bonus के रूप में 40 दिन की Salary दी जाएगी। आपको बता दें कि डिफेंस मिनिस्ट्री फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए इंडियन ऑर्मी और आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स के एलिजिबल डिफेंस सीविलियन एंप्लाई को प्रोडक्टविटी लिंक्ड Bonus के रूप में देगी। यह राशि देने के लिए राष्ट्रपति की ओर से मंजूरी मिल गई है।
ऐसे होगा Bonus का कैलकुलेशन–7th Pay Commission
सैनिकों को Salary के हिसाब से Bonus की राशि दी जाएगी। यह एक माह की Salary से 10 दिन अतिरिक्त होगी, यानी कुल 40 दिन का Salary Bonus के रूप में दिया जाएगा। इंडियन ऑर्मी और आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स के पात्र डिफेंस सीविलियन कर्मचारियों को यह Bonus उनके कार्य ओर परफार्मेंस को ध्यान में रख कर दिया जाएगा। यह भी जान लें कि यह Bonus AOC और भारतीय सेना के सभी ग्रुप B और C सी नागरिक कर्मचारियों को मिलेगा, जो PLB Scheme के तहत कवर किए गए हैं। इस मिलने वाले Bonus की कैल्कुलेशन की लिमिट 7000 तक होगी।
Salary Hike : कर्मचारियों की लगी लौटरी, इतने रुपए बढ़ेगी सैलरी
कैजुअल लेबर के लिए बनाए ये रूल–7th Pay Commission
7th Pay Commission : पूरी कैलकुलेशन करने के बाद सैनिकों की एवरेज Salary को 30.4 से विभाजित करने के बाद जो वैल्यू आएगी उसको 30 से गुणा किया जाएगा। जैसे कि मान लिजिए किसी कर्मचारी का पूरे महीने का Salary 20,000 रुपये है, तो उसे Bonus के रूप में 19,700 से ज्यादा रुपये मिलेंगे।
यहां पर यह बात ध्यान करने की है कि Bonus लिमिट के अंतर्गत और PLB स्कीम के तहत आने वाली सभी अन्य शर्तें पहले की तरह रहेंगी। वहीं, दूसरी ओर अस्थायी श्रमिकों के लिए Bonus पेमेंट 1200 प्रति महीने के अनुमानित Salary के आधार पर कैलकुलेट करके दिया जाएगा। हालांकि जिस कर्मचारी का Salary 1200 रुपये से कम है, उन कर्मचारियों को Bonus वास्तविक Salary पर ही तय किया जाएगा। इससे सैनिकों को सीधे तौर पर फायदा होगा।