Haryana HCS Transfer: बुधवार को हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 47 हरियाणा सिविल सेवा अधिकारियों की नियुक्ति और स्थानांतरण (HCS Transfer) की घोषणा की। HCS जगदीप ढांडा को खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग में अतिरिक्त निदेशक प्रशासक नियुक्त किया गया है। साथ ही, महेंद्र पाल को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का विशेष सचिव, खनन विभाग का अतिरिक्त निदेशक और हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग का सचिव बनाया गया है. महाबीर प्रसाद को गुरुग्राम नगर निगम का अतिरिक्त आयुक्त बनाया गया है।
जींद के उप मंडल अधिकारी नागरिक एवं अतिरिक्त कलेक्टर वीरेंद्र सहरावत को लोक निर्माण, भवन एवं सड़कें विभाग का विशेष सचिव और शिवालिक विकास एजेंसी अंबाला का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
राज्य सरकार ने नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. सुभिता ढाका को पीजीआईएम रोहतक का अतिरिक्त निदेशक प्रशासक बनाया है, बराड़ा के एसडीएम अश्विनी मलिक को नल्हड़ नूह मेडिकल कालेज का अतिरिक्त निदेशक प्रशासक बनाया है, शालिनी चेतल को नगर निगम हिसार में संयुक्त आयुक्त बनाया गया है, और रीगन कुमार को हरियाणा विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड का सदस्य सचिव का अतिरिक्त पदभार दिया गया है।
एचसीएस गौरी मिड्ढा को हरियाणा राज्य शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद का संपदा अधिकारी व भूमि अधिगृह अधिकारी, वीरेंद्र चौधरी को सहकारी चीनी मिल शाहबाद के प्रबंध निदेशक के अलावा जिला परिषद कुरुक्षेत्र व डीआरडीए कुरुक्षेत्र का मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार, डा. निर्मल नागर को खरखौदा का एसडीएम, परमजीत चहल को एचएसवीपी कुरुक्षेत्र का संपदा अधिकारी, आशुतोष राजन को हरियाणा पर्यटन विकास निगम का महाप्रबंधक, सत्यवान सिंह मान को जींद एसडीएम, अश्विनी कुमार को इसराना एसडीएम, भारत भूषण को फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण का संयुक्त सीईओ, विजय सिंह को संयुक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त तथा कलैक्टर आबकारी, जयवीर यादव को नगर निगम गुरुग्राम का संयुक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है।
read also- हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक बदलाव: 82 DSP के तबादले; पूरी लिस्ट देखें
राकेश सैनी को एचएसवीपी गुरुग्राम (1)का संपदा अधिकारी, डा. इंद्रजीत को वित्त विभाग में उपसचिव, सुमन भानखड़ को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण में संयुक्त सीईओ, श्वेता सिहाग को सोनीपत सहकारी शुगर मिल में प्रबंध निदेशक, मनीष कुमार फोगाट को गन्नौर एसडीएम, हरियाणा राज्य कर्मचारी आयोग के ओएसडी शंभू को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ सचिव (लीगल) का, विकास यादव को सहकारी शुगर मिल पलवल का प्रबंध निदेशक, विशाल को नगर निगम गुरुग्राम में संयुक्त आयुक्त, जितेंद्र सिंह को कनीना का एसडीएम, मनोज कुमार (1) को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ नांगल चौधरी के एसडीएम का प्रभार सौंपा गया है। अशोक कुमार (1) को इंद्री का एसडीएम, धीरज चहल को एमएसएमई विभाग में संयुक्त निदेशक, अनिल कुमार दून को जिला परिषद का सीईओ व डीआरडीए जींद का सीईओ, प्रवीन कुमार को जुलाना एसडीएम, हरबीर सिंह को जिला परिषद व डीआरडीए हिसार का सीईओ, इसराना की एसडीएम ज्योति को हिसार की एसडीएम, सिद्धार्थ दहिया को हैफेड चीनी मिल असंध का प्रबंध निदेशक लगाया गया है।
नसीब कुमार को बहादुरगढ़ एसडीएम लगाया
वहीं, पुलकित मल्होत्रा को सफीदों एसडीएम, अभय सिंह जांगड़ा को जिला परिषद व डीआरडीए सोनीपत का सीईओ, एचसीएस अमित को बराड़ा का एसडीएम, एचसीएस रमित यादव को नारनौल का एसडीएम, एचसीएस अमित कुमार (3) को समालखा का एसडीएम, चंद्रकांत कटारिया को पंचकूला का एसडीएम, पंचकूला के एसडीएम गौरव चौहान को एचएसआईआईडीसी में संयुक्त प्रबंध निदेशक, नसीब कुमार को बहादुरगढ़ का एसडीएम, गुलजार मलिक को नगर आयुक्त जींद के अलावा सहकारी चीनी मिल जींद के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसी तरह से मोनिका को करनाल का सिटी मजिस्ट्रेट, सुधांशु को मंडलायुक्त रोहतक के कार्यालय में विशेष कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
82 एचपीएस अधिकारियों के तबादले (HPS Transfer)
हरियाणा पुलिस में आईपीएस अधिकारियों के बाद अब 82 एचपीएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं। इनमें हाल ही में इंंस्पेक्टर से डीएसपी बने 23 एचपीएस अधिकारियों को भी स्टेशन दिए गए हैं। इस संबंध में गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा की ओर आदेश जारी किए गए हैं।
तबादलों में सभी 22 जिलों के डीएसपी को इधर से उधर किया गया है। लंबे समय से एसीबी में डीएसपी शरीफ सिंह को एचपीए मधुबन लगाया है, जबकि हाल ही में पानीपत में लगाए गए डीएसपी जसवंत सिंह को बदलकर डीएसपी मधुबन एचएपी मधुबन लगाया है। जोगेंद्र शर्मा को कालका से रेवाड़ी, मुकेश कुमार को एससीआरबी, कमलदीप राणा को एसीबी में डीएसपी नियुक्त किया है। विक्रमजीत सिंह को करनाल, किशोरीलाल को हिसार, रोहताश कुमार को कुरुक्षेत्र डीएसपी लगाया है। इनके अलावा अन्य एचपीएस अधिकारियों को भी अलग अलग स्टेशन पर बदला गया है।